Hero Super Splendor Xtec: देश की जानी मानी और बड़ी बड़ी कंपनियों में शामिल. हीरो मोटर्स आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अभी हाल ही में पेश हुई. सभी टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट में. हीरो मोटर ने सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का खिताब अपने नाम हासिल किया.

आपको बता दें इस रिपोर्ट में हीरो की. Hero Splendor भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए. साथ ही साथ इस बाइक के सेल्स के आंकड़ों को देखते हुए. Hero Splendor का अब अपडेट वर्जन लॉन्च के दिया गया है.

इस नई हीरो स्प्लेंडर का नाम Hero Super Splendor Xtec रखा गया है. इसमें आपको अब मिलने वाले है. कई सारे एडवांस और डिजिटल फीचर्स. साथ ही साथ मिलेगा पहले से ज्यादा माइलेज. और खास बात ये है की आप इस बाइक को मात्र 4500 रूपये की डाउन पेमेंट देकर. अपने घर ला सकते है. आइए आपको विस्तार से बताते है. इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Hero Super Splendor Xtec Features

Hero Super Splendor Xtec के इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 124.7 सीसी का.
Air Cooled, 4-Stroke, Single Cylinder, OHC वाला इंजन दिया गया है. इस इंजन की पावर 7508 RPM है. इसकी मैक्सिमम पावर 10.84ps है. साथ ही इस इंजन का मैक्सिमम टॉर्क 6000 आरपीएम पर 10.6nm का torquue जनरेट करने में सक्षम है. माइलेज के मामले में ये बाइक आपको 68 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करने में मदद करती है.

Hero Super Splendor Xtec Price

कीमत की बात करें तो. इस नई हीरो बाइक की कीमत ₹83,638 रुपए है. ये इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड इसकी कीमत ₹96654 रुपए हो जाती है.

अब आपको इस नई हीरो स्प्लेंडर बाइक में. पहले के मुकाबले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एडवांस मिलने वाली है. अगर आप भी कम दाम में ज्यादा माइलेज. साथ साथ डिजिटल फीचर्स वाली बाइक चाहते है. तो हीरो की ये बाइक आपके लिए एक दम बेस्ट रहेगी.