Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobile मात्र 19 हजार रुपये में खरीदें चमचमाती शानदार कार!, दमदार इंजन के...

 मात्र 19 हजार रुपये में खरीदें चमचमाती शानदार कार!, दमदार इंजन के साथ मिल रहे खास फीचर्स

नई दिल्ली: इन दिनों ऑटोमोबाइल बाजार में Second Hand Cars की डिमांड काफी ज्यादा है। जिसके चलते लोग शानदार कार को काफी कम कींमत के साथ खरीद रहे है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग Second Hand Cars खरीद रहे है। यदि आपके पास भी बजट कम है और कार खरीदने का सपना देख रहे है। तो आज हम आपके सामने ऐसी कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 19000 रुपये है। यह कम कीमत के साथ मिलने वाली कारें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर लिस्टेड हैं।

- Advertisement -

साल 2008 मॉडल  की Maruti 800 STD MPF कार 19 हजार रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है जिसकी लोकेशन इंदौर की है और यह अब तक 97731 किलोमीटर चल चुकी है। पेट्रोल इंजन वाली यह  कार काफी पुरानी है यह फर्स्ट ओनर कार है।

साल 2007 मॉडल की  Maruti Alto LX कार 30 हजार रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है जा रही है। जिसकी लोकेशन गाजियाबाद की है यह अभी तक 79378 किलोमीटर चल चुकी है। पेट्रोल इंजन वाली यह  कार काफी पुरानी है यह फर्स्ट ओनर कार है। बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल कारों का रजिस्ट्रेशन 15 सालों के लिए वैलिड होता है.

- Advertisement -

साल 2008 मॉडल  की Maruti 800 STD  कार 35 हजार रुपये के साथ लिस्टेड कराई गई है। जिसकी लोकेशन मानेसर में है यह अभी तक 126685 किलोमीटर चल चुकी है. पेट्रोल इंजन कार फर्स्ट ओनर कार है. इसके रजिस्ट्रेशन की वैलिडिटी एक साल की बची है।

2006 मॉडल Maruti Wagon R LXI कार 45 हजार रुपये के साथ लिस्टेड कराई गई है। इसकी लोकेशन गाजियाबाद की है यह अभी तक 125802 किलोमीटर चल चुकी है। पेट्रोल इंजन कार 15 साल से भी ज्यादा पुरानी है लेकिन मौजूदा नियमों के अनुसार यह दिल्ली-एनसीआर में नहीं चल सकती है।

(नोट- tazahindisamachar.com किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है।)

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular