नई दिल्ली। आज के समय में हर जरूरी कामों को समय पर पूरा करने के लिए बाइक सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है। क्योकि भारी ट्रैफिक के बीच समय पर ऑफिस जाने के लिए बिक सबसे अच्छा साधन मान  जातै है। जो ऊबड़ खाबड़ सकरी गलियो से होते हुए आप पूरी सुरक्षा से अपने पड़ाव में पहुंच सकते है। यदि आप भी दमदार फीचर्स के साथ काफी कम कीमत की बिक खरीदना चाहते है तो आज हम आपको ऐसी ही खास बाइक के बारे में बता रहे है, जिसे खरीदने में न ही आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे और नाही ये बाइक आपसे ज्यादा पेट्रोल और मेंटेनेंस का खर्च मांगेगी। चले जानते है इस ऑल राउंडर बाइक के बारे में..

Bajaj Platina 110 की कीमत

हम आपको जिस बिक के बारे में बता रहे हैं उसका नाम बजाज प्लेटिना 110 (Bajaj Platina 110) है जिसकी मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। इस बाइक के इंजन से लेकर फीचर्स तक इकने दमदार है कि इसके चलते मार्केच में खूब तेजी के साथ बिक रही है। वैसे तो यह बाइक 110 सीसी की है, लेकिन इसमे दिए जाने वाले आधुनिक फीचर्स के चलते इसकी कीमते काफी है प्लेटिना 110 की एक्स-शोरूम कीमत 70,400 रुपये से 79,821 रुपये के बीच है।

Bajaj Platina 110 इंजन से लैस

Bajaj Platina 110 के इजन के बारें में बात करें तो यह FI सिस्टम के लिए जानी जाती है। इसमें 115.45 सीसी का DTS-I इंजन लगा हुआ है जो  8.48 bhp का अधिकतम पॉवर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इजंन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा  गया है।

Bajaj Platina 110 की फीचर्स

Bajaj Platina 110 के फीचर्स की बात करे तों स बाइक में राइडर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कपंनी इसमें एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS) दे रही है। इसके अलावा यह बाइक में कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलेगें।

Bajaj Platina 110 की कीमत और ऑफर

आपको बता दें कि बजाज प्लेटिना 110 को यदि आप शोरूम से खऱीदते है तो यह आपको 84,969 रुपये की ऑन-रोड कीमत पर मिल जाएगी। इसके लिए पकी सहुलियत को देखते हुए कपंनी 82,469 रुपये का लोन भी ऑफर कर रही है जिसके बाद आप मात्र 2,500 रुपये की डाउन पेमेंट देकर इसे खरीद सकते हैं। प्लेटिना 110 एबीएस बाइक पर बैंक 36 महीने के लिए 9.7% की ब्याज दर से हर महीने 2,649 रुपये की किश्त (EMI) के साथ लोन दे रहा है।