टाटा कंपनी के वाहन हमारे देश में काफी समय पहले से चलते आ रहें हैं। लोग टाटा के वाहनों पर भरोसा करते हैं। किफायती दाम तथा बेहतरीन फीचर्स टाटा के वाहनों की खासियत रही है। आज हम बात कर रफीन हैं टाटा कि Tata Punch कार के बारे में। बता दें कि जनवरी के इस माह में ही टाटा मोटर्स अपनी इस कार का CNG वेरिएंट Punch CNG को लांच करने वाला है। इसके अलावा टाटा अपन सबसे सस्ती कार नैनों को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में उतार रहा है।

Auto Expo में की जायेगी पेश

जानकारी दे दें कि Tata Punch एक एंट्री लेवल की SUV कार है। ख़बरों के अनुसार जनवरी 2023 में नोएडा में होने जा रहें Auto Expo में टाटा अपनी Punch CNG को पेश करेगी। जानकारों का कहना है कि नवम्बर 2023 तक यह बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगी। आपको बता दें कि इससे पहहले टाटा ने TaTa Tiago CNG को लांच किया था। जो काफी सफल रही है। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से अभी इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।

TaTa Punch CNG के फीचर्स

. इस कार में आपको 1.2 लीटर का बीएस 6 इंजन मिलता है।
. यह इंजन 6000rpm पर 95Nm पीक टॉर्क उत्पन करता है।
. इस कार में आपको सिग्मा आर्किटेक्चर मिलेगा।
. इसमें एलईडी स्क्रीन, फोन कंक्टीविटी तथा म्यूजिक सिस्टम की सुविधा आपको दी जाती है।
.