नई दिल्ली। भारत के टूव्हीलर मार्केट में इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक मे रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का नाम सबसे टॉप लिस्ट में आता है। जिसे खरीदने का इंतजार हर युवा करता है। इसके साथ ही कपंनी के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं कों देखते हुए इस साल अप्रैल 2024 में क्लासिक, हंटर, बुलेट, 650 ट्विन्स और हिमालयन जैसी बाइक की जमकर सेल हुई है।

रॉयल एनफील्ड ने इस साल अप्रेल के महिने में ही 13% सालाना वृद्धि के साथ 350cc इंजन क्षमता वाले 72,866 यूनिट मॉडल बेचे है। जिसके साथ रॉयल एनफील्ड ने कुल 81,870 यूनिट की बिक्री की करके रिकार्डतोड कमाई की है।

जिसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक में कंपनी की 350cc सेगमेंट की मोटरसाइकिलों का नाम शामिल है।

अप्रैल 2024 में रॉयल एनफील्ड की सालाना बिक्री

रॉयल एनफील्ड की 350cc रेंज की बाइक में क्लासिक, बुलेट, हंटर और मेट्योर का नाम शामिल है। जो सबसे ज्यादा बिकी है। इन बाइक की बिक्री अब तक में 12.57% बढ़कर 72,866 यूनिट पहुंच गई है, जो अप्रैल 2023 में मात्र 64,728 यूनिट बेची गई थी। यह 89% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 8,138 यूनिट की वॉल्यूम वृद्धि थी।

रॉयल एनफील्ड की बिक्री का आंकड़ा देखें तो हिमालयन 450, स्क्रैम 411, 650 ट्विन्स, शॉटगन 650 और सुपर मेट्योर 650 जैसी मोटरसाइकिलों में अप्रैल 2024 में कुल घरेलू बिक्री 8.94% बढ़कर 75,038 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 68,881 यूनिट से ज्यादा है। कंपनी का निर्यात सालाना आधार पर बढ़कर 6,832 यूनिट हो गया, जो अप्रैल 2023 में शिप की गई 4,255 यूनिट से 60.56% की वृद्धि है।