Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileबाजार में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ रही डिमांड, मार्केट में कायम...

बाजार में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ रही डिमांड, मार्केट में कायम की अपनी बादशाहत, महीने भर में हुई रिकार्डतोड़ बिक्री

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का डिमांड काफी है। जिसके चलते मार्केट में इसकी बिक्री भी काफी तेजी से हो रही है। इन्ही स्कूटर्स में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर है।  जिसे लोग पूरे भरोसे के साथ बंद आंखों से खरीद रहे है। अपनी रिकार्डतोड़ बिक्री के चलते ओला फिर से नंबर-1 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है।

- Advertisement -

“भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में ओला का दबदबा अभी भी बना हुआ कायम है, क्योंकि दिसंबर 2023 में ओला ने एक बार फिर से टॉप-10 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली गाड़ियो की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बिक्री की बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो से ओला S1 की बिक्री में 74.21 प्रतिशत की सालाना और 1.52 प्रतिशत MoM की भारी वृद्धि देखी गई। यही वजह है कि कंपनी ने दिसंबर में ताबड़तोड़ 30,263 यूनिट सेल कर डाली। यह दिसंबर 2022 और नवंबर 2023 में बेची गई क्रमशः 17,372 यूनिट और 29,808 यूनिट बेची गईं है।

- Advertisement -

बजाज चेतक की बिक्री

बजाज चेतक की स्कूटर भी सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली स्कूटर्स में शामिल है। दिसंबर 2023 में इसकी बिक्री 277.70 प्रतिशत बढ़कर 13,008 यूनिट हो गई है, जो दिसंबर 2022 में केवल 3,444 यूनिट थी। नवंबर 2023 में इसकी सेल 8,472 यूनिट की तुलना में यह 53.54 प्रतिशत की MoM वृद्धि थी।

टीवीएस आईक्यूब और हीरो डेस्टिनीकी बिक्री

टॉप-10 स्कूटरों की लिस्ट में  टीवीएस आईक्यूब स्कूटर का नाम भी शामिल है।  दिसंबर 2023 में हीरो डेस्टिनी की भी अच्छी सेल देखने को मिली। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की10,191 यूनिट्स मार्केट में सेल हो गईं। दोनों में साल-दर-साल वृद्धि देखी गई, लेकिन बिक्री में MoM गिरावट देखी गई।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular