Jeep Wrangler और Land Rover Defender जैसी कारें दुनिया भर में खूब पसंद की जा रही हैं। यदि आप भी इन दोनों में से किसी एक गाड़ी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको इन गाड़ियों के बारे में जान लेना चाहिए।

इन गाड़ियों को पहले कीमत से लेकर डिजाइन व फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए, उसके बाद ही आपको इस खरीदने का प्लान करना चाहिए।

Jeep Wrangler और Land Rover दोनों कारों का डिजाइन काफी आकर्षक है। बता दें कि जीप रैंगलर दुनिया की सबसे लोकप्रिय SUV में से एक है।

इस कार की मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में से एक लैंड रोवर की डिफेंडर भी है, तो ऐसे में आपको इन दोनों कारों के बीच में कंफ्यूज नहीं होना चाहिए। तो चलिए अब आपको इन दोनों कारों के बारें में विस्तार से बताते हैं।

Jeep Wrangler और Land Rover Defender की कीमत में अंतर
आपको बता दें कि Jeep Wrangler की कीमत 62.65 लाख से 66.65 लाख के बीच है। तो वहीं Land Rover Defender की कीमत 93.55 लाख से 2.35 करोड़ के बीच है। तो ऐसे में आप अपनी बजट के अनुसार लेनी वाली कार के बारे में तय कर सकते हैं।

Jeep Wrangler का डिजाइन
Jeep Wrangler की डिजाइन शानदार है। इसमें गोलाकार हेड लैंप, 7-स्लैट ग्रिल और चौकोर टेल लैंप है। इसे 5-डोर बॉडी स्टाइल के रूप में पेश किया जाता है।

Land Rover कार का डिजाइन
आपको बता दें कि इस Land Rover कार में सफारी खिड़कियां, सर्कुलर एलईडी, डे-टाइम रनिंग लैंप, पीछे की तरफ चौकोर और रग्ड लुक दिया गया है। जिसको तीन संस्करणों 90,110 और 130 में पेश किया गया है।

Jeep Wrangler का 4 व्हील ड्राइव
कंपनी ने अपनी इस Jeep Wrangler में 2.0 टर्बो का पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 264 बीएचपी की अधिकतम पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। जिसको 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है और इसमें 4 व्हील ड्राइव भी ऑफर दिया गया है।

Land Rover कार का इंजन
बता दें कि इस Land Rover कार को एक से ज्यादा इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में पेश किया है। जिसमें एक 3.0 लीटर डीजल इंजन है, जो कि 296 बीएचपी और 650 एनएम टार्क उत्पन्न कर सकता है। तो वहीं एक 3.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो कि 296 बीएचपी और 400 एनएम का टार्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है।