Ducati Diavel V4: अगर आप भी उन लोगों में से है जो लग्जरी बाइक यूज़ करने का शौक रखेत यही तो आपको डुकाटी डायवेल बाइक ले लेनी चाहिए. जी हाँ ये बाइक आपको एकदम लग्जरी फील देगी. इस बाइक को लॉन्च कर दिया गया है. यही नहीं इस बाइक में 5 इंच के डिजिटल TFT डिस्प्ले और कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स दिए गए है. इसकी कीमत 25.91 लाख रुपए रखी है. यही नहीं इस नई डायवेल V4 की डिलीवरी नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, अहमदाबाद और चंडीगढ पर जल्द शुरू कर दी गयी है.

इंजन और पावर

बात अगर इसमें मिलने वाले इंजन की करें तो आपको इसमेंपैनिगेल, स्ट्रीटफाइटर और मल्टीस्ट्राडा में आता है। इसमें 1,158cc का चार सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. बाइक में लगा यह इंजन 10,750rpm पर 168 hp की पावर और 7,500rpm पर 126 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्ष्म है.

आपको इस इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है. ट्रांसमिशन बाय डायरेक्शनल क्विकशिफ्टिंग के साथ मिलता है. यही नहीं आपको इसमें चार राइडिंग मोड ऑप्शन मिलते है. जैसे स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और वेट मिलते हैं. आपक इसमें 60 हजार वॉल्व क्लीयरेंस भी दिया गया है.

LED हेडलाइट और दो कलर ऑप्शन

आपको इस डुकाटी डायवेल V4 में दो कलर ऑप्शन मिलेंगे. आपको इसमें डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक कलर मिलेगा डिस्प्ले मिलता है. आपको इसमें डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मिलता है. यही नहीं आपको इसमें राइडिंग मोड, पावर मोड, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हील कंट्रोल, डुकाटी ब्रेक लाइट, क्रूज कंट्रोल, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है.