Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileहेलमेट पहनने के बाद भी कट सकता है 2000 हजार रुपए का...

हेलमेट पहनने के बाद भी कट सकता है 2000 हजार रुपए का चालान, जानें खबर

Careful While Riding Motorcycles And Scooters:गाड़ी चलाना सेफ्टी के साथ बहुत जरुरी है. लेकिन क्या आपको पता है हेलमेट लगाने के बाद भी आपको तगड़ा चालान होता है. हेलमेट पहनना और सही से नहीं पहनना भी ट्रैफिक नियम में शामिल है. आपका ढंग से हेलमेट ना पहनना 1000 से 2000 रुपए तक का चालान कक सकता है. अगर आप भी जानना चाहते हैं तो कि आखिर क्या हो सकता है चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

कैसे पहने हेलमेट

आपकी जानकारी के लिए बता दे ये बात तो हम सब जानते हैं कि मोटरसाइकिल और स्कूटर चलाने के लिए पहले हेलमेट पहनना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. ये जरुरी इसलिए है क्योंकि एक्सीडेंट के वक्त आपके सिर पर कोई चोट ना लगे.दरअसल एक्सीडेंट के वक़्त चोट लगने से जान चली जाती है. यही नहीं अगर आप हेलमेट पहने तो इस बात का ध्यान रखे कि वो आपके सिर पर एकदम अच्छी तरह से फिक्स हो जाना चाहिए. आप हेलमेट लगाने के बाद स्ट्रिप को लगाना बिलकुल ना भूलें. अगर ऐसा करें तो आपका चलान कट सकता है.

सही से नहीं पहनने पर होगा 2000 रुपए का चालान

बता दे असल में हमारे भारत सरकार ने साल 1998 मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव कर दिया है. इस अधिनियम में टू-व्हीलर चलाने वालों का हेलमेट नहीं पहनना या फिर हेलमेट से नहीं पहनने पर 2,000 रुपए तक का जुर्माना लगेगा. इस में 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. यही नहीं अगर आपने हेलमेट पहना है और वो पट्टी टाइट करके नहीं पहनी है तो आप पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लग सकता है. ऐसे में आप 2000 रुपए का चालान लगेगा.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular