Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobile9 हजार रुपये देकर ले आएं खुशियां भरी New Maruti Alto 800,...

9 हजार रुपये देकर ले आएं खुशियां भरी New Maruti Alto 800, जबरदस्त 34 किमी/ली का माइलेज

New Maruti Alto 800 के CNG वर्जन पर कंपनी आपको एक से बढ़कर ऑफर प्रदान कर रही है। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए इस कार के CNG वेरिएंट को खरीदना आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। आपको बता दें कि यह कर मारुती कपनी ने वर्ष 2000 में बाजार में उतारी थी। तब से अब तक यह कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में शुमार है। तब से अब तक समय के अनुसार कंपनी ने इसमें कई चेंज किये हैं। यदि आप इस कार को खरीदना चाहते है तो फाइनेंस पर इसको खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इसका फाइनेंस प्लॉन।

- Advertisement -

Maruti Alto 800 CNG का फाइनेंस प्लॉन

आपको बता दें कि Maruti Alto 800 के CNG वेरिएंट की दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये है। मानकर चला जाए की बैंक आपको एक लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर 10 प्रतिशत ब्याज की दर से 5 वर्ष के लिए लोन देता है तो आपको 9,671 रुपये की EMI प्रति माह चुकानी होती है। ,इस हिसाब से आप 1,25,073 रुपये अतिरिक्त चुकाते हैं।

Maruti Alto 800 का माइलेज

यदि आप इसको CNG पर चलाते हैं तो इसका आउटपुट घटकर 41PS और 60Nm हो जाता है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल से चलाने पर यह कार आपको 22.05kmpl का माइलेज प्रदान करती है तथा CNG पर यह आपको 31.59km/kg का माइलेज देती है।

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular