Hyundai ने हालही में अपनी एक धांसू SUV को लांच किया है। माना जा रहा है कि इसकी टक्कर Tata Punch से है। इस SUV के फीचर्स तथा लुक काफी शानदार हैं।

इसी कारण लोग इसको काफी पसंद कर रहें हैं। बहुत से लोग इसको मिनी Creta भी कह रहें हैं। इस SUV का नाम Hyundai Exter Mini SUV है। इसकी शुरूआती कीमत 5.99 लाख रुपये है। यह अब तक की सबसे सस्ती SUV है। आइये अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Hyundai Exter Mini SUV का इंजन

Hyundai Exter Mini SUV के इंजन की बात करें तो इसमें आपको जबरदस्त पॉवर देने वाला 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को दिया गया है। यह इंजन 83 बीएचपी और 114 एनएम जेनरेट करता है।

सीएनजी के साथ पॉवर 69 बीएचपी और 95.2 एनएम तक कम हो जाता है। इसका पेट्रोल वर्जन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या एएमटी के ऑप्शन के साथ आता है। इसके सीएनजी वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन आपको दिया जाता है। इसके एएमटी वर्जन में पैडल शिफ्टर्स से भी मिलते हैं।

New Hyundai Exter Mini SUV का माइलेज

  • Hyundai Exter Petrol MT: 19.4 किमी प्रति लीटर
  • Hyundai Exter CNG: 27.10 किमी प्रति लीटर
  • Hyundai Exter Petrol AMT: 19.2 किमी प्रति लीटर
  • New Hyundai Exter Mini SUV के फीचर्स

New Hyundai Exter Mini SUV के ख़ास फीचर्स के बारे में बताये तो इसमें आपको ऑल-ब्लैक केबिन, सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, एंड्रॉइड ऑटो, ओटीए अपडेट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एपल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, बिना चाबी वाली एंट्री अदि सुविधाएं आपको मिलती हैं।

ख़ास बात यह है इसमें 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, आईएसओफिक्स आदि सुविधाओं के साथ आपको 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स आपको मिलते हैं।

New Hyundai Exter Mini SUV के अलग अलग वरिएंट की कीमतें

  • Hyundai Exter EX MT: 5,99,900
  • Hyundai Exter AMT: 7,96,980
  • Hyundai Exter CNG: 8,23,990
  • Hyundai Exter SX(O) Connect: 9,31,990
  • Hyundai Exter SX(O): 8,63,900
  • Hyundai Exter SX: 7,99,900
  • Hyundai Exter S MT: 7,26,900