Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileमात्र 1 लाख में मिल रही शानदार Chevrolet Aveo कार, चमचमाती कंडीशन...

मात्र 1 लाख में मिल रही शानदार Chevrolet Aveo कार, चमचमाती कंडीशन के साथ आज ही ले जाएं घर

नई दिल्ली। यदि आप भी अपने परिवार के साथ लंबे सफर में जाने के लिए कार खरीदने के बारे में सोच रहे है जो कम बजट की होने के साथ शानदार फीचर्स से लैस हो तो, आपके लिए यह खबर खास साबित हो सकती है। क्योकि एक डील के तहत आप  Chevrolet Aveo गाड़ी का U-VA 1.2 LS वेरिएंट सिर्फ 1 लाख में पा सकते है। जो आपके लिए शानदार डील साबित हो सकती है, क्योंकि यह हैचबैक कार 15.26 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। चलिए आपको इस कार की खासियत के बारे में बताते हैं।

- Advertisement -

Chevrolet Aveo गाड़ी के U-VA 1.2 LS वेरिएंट का इंजन

Chevrolet Aveo के इंजन के बारे में बात करे तो इसमें U-VA 1.2 LS वेरिएंट में 1150 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया हैं जो 110 NM का अधिकतम टॉर्क तथा 74.5 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह 5 सीटर हैचबैक कार है।

Chevrolet Aveo गाड़ी की कीमत

Chevrolet Aveo गाड़ी के U-VA 1.2 LS वेरिएंट की कीमत के बारे में बात करे तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 4.21 लाख रुपए हैं। लेकिन यही अच्ची कंडिशन की सेकेण्ड हेंड गाड़ी आपको कारदेखो वेबसाइट पर सिर्फ और सिर्फ ₹100000 में मिल रही है। आपको बता दे यह कार फर्स्ट ओनर है जो अब तक मात्र 35,036 किलोमीटर तक ही चली है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular