नई दिल्ली। यदि आप भी अपने परिवार के साथ लंबे सफर में जाने के लिए कार खरीदने के बारे में सोच रहे है जो कम बजट की होने के साथ शानदार फीचर्स से लैस हो तो, आपके लिए यह खबर खास साबित हो सकती है। क्योकि एक डील के तहत आप Chevrolet Aveo गाड़ी का U-VA 1.2 LS वेरिएंट सिर्फ 1 लाख में पा सकते है। जो आपके लिए शानदार डील साबित हो सकती है, क्योंकि यह हैचबैक कार 15.26 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। चलिए आपको इस कार की खासियत के बारे में बताते हैं।
Chevrolet Aveo गाड़ी के U-VA 1.2 LS वेरिएंट का इंजन
Chevrolet Aveo के इंजन के बारे में बात करे तो इसमें U-VA 1.2 LS वेरिएंट में 1150 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया हैं जो 110 NM का अधिकतम टॉर्क तथा 74.5 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह 5 सीटर हैचबैक कार है।
Chevrolet Aveo गाड़ी की कीमत
Chevrolet Aveo गाड़ी के U-VA 1.2 LS वेरिएंट की कीमत के बारे में बात करे तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 4.21 लाख रुपए हैं। लेकिन यही अच्ची कंडिशन की सेकेण्ड हेंड गाड़ी आपको कारदेखो वेबसाइट पर सिर्फ और सिर्फ ₹100000 में मिल रही है। आपको बता दे यह कार फर्स्ट ओनर है जो अब तक मात्र 35,036 किलोमीटर तक ही चली है।