नई दिल्ली। भारतीय टू व्हीलर मार्केट में हीरो मोटर्स अपनी शानदार बाइक Hero Hunk बाइक को पेश किया है। जिसके बेहतरीन फीचर्स को देख लोग इसके दीवाने हुए जा रहे है। कपंनी ने इसके इजन के साथ इसमें काफी आकर्षक लुक भी दिया है। जिसे युवा खरीदने के लिए बेताब हुए जा रहे है। Hero Motors की Hunk को रिलॉच करके अपने यूजर्स को खीस तोहफा दे रही है।
Hero Hunk bike features
Hero Hunk के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस बाइक में आपको डिजिटल मीटर, LED हेड लाइट. सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन, फ्यूल इंडिकेटर, फ्यूल टैंक के अलावा सिंगल चैनल ABS जैसे तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Hero Hunk bike engine and mileage
Hero Hunk के इंजन के बारे में बात करें तो इस बाइक में 160cc का engine भी दिया जायेगा। जो 15 बीएचपी पॉवर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 5 स्पीड गियर ऑप्शन के साथ जोड़ा जायेंगा।
Hero Hunk bike price
Hero Hunk की कीमत के बारे में बात करे तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.50 लाख से लेकर 2 लाख तक बताई जा रही।