Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileHero पेश करने जा रही इलेक्ट्रिक साइकिल,₹3 में चलेगी 75 Km,जानिंए कीमतऔर...

Hero पेश करने जा रही इलेक्ट्रिक साइकिल,₹3 में चलेगी 75 Km,जानिंए कीमतऔर फीचर्स

नई दिल्ली:हीरो कपंनी काफी लंबे समय से देश में राज कर रही हैं। जिसमें वो साइकिल से लेकर बिक तक लग अलग शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में पेश करके रिकार्डतोड़ कमी कर रही है। अब यह कपंनी अपनी साइकिल को नए अवतार के साथ पेश करने जा रही है। अब कपंनी इलेक्ट्रिक साइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है,जिनकी बिक्री काफी ज्यादा हो रही है। हीरो ने नई Electric सिकिल A2B को लॉन्च किया है जो काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक Hero कपंनी अपनी Electric A2B साइकिल को कई दमदार फीचर्स के साथ पेश कर रही है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।

 Hero Electric A2B की कीमत

Hero Electric A2B की कीमत के बारे में बात करें तो यह साइकिल 35 हजार रुपए की कीमत के साथ पश की जा सकती है। मार्केट में इसका मुकाबला Avon Lite, Avon E Scoot और Avon E Plus से होने वाला है।

- Advertisement -

Hero Electric A2B की बैटरी

Hero Electric A2B की बैटरी पैक के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने 36 वोल्ट का शानदार लिथियम आयन बैट्री पैक दिया है जो की इलेक्ट्रिक साइकिल को 120 किलोमीटर की शानदार रेंज देने में मदद करता है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 100% चार्ज करने में तीन से चार घंटे का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कपंनी आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दे रही है जिसकी मदद से आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को कम से कम समय में चार्ज कर सकेंगे।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular