Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileHero Spelndor नया Edition आया सामने, फीचर्स और लुक देख लोग हो...

Hero Spelndor नया Edition आया सामने, फीचर्स और लुक देख लोग हो रहे दीवाने, जानें कीमत

नई दिल्ली। भारत में हीरो कपंनी की बाइक का काफी दबदबा देखने को मिलता है जिसमें स्पोर्ट्स सेंगमेंट में हीरो स्प्लेंडर की बिक को लोग खरीदना ज्यादा पसंद करते रहे है। इस बाइक की मजबूती के साथ इसके शानदार फीचर्स हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते नजर आए है। लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए कपंनी ने इसका नया एडिशन पेश कर दिया है। इस बाइक को कपंनी ने चार अलग-अलग रंगों के साथ पेश किया है। यदि प इस बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो जान लें इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..

- Advertisement -

Hero Splendor Sports Edition के फीचर्स

Hero Splendor Sports Edition के फीचर्स की बात करें तो इसमें कपंनी ने नई हेडलाइट्स, नई ग्रिल और नए हेडलैंप लैंप के साथ नया टेल लैंप, नया रियर फेंडर और नया साइड पैनल दिया है। हीरो ने स्प्लेंडर का नया वर्जन हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडिशन नाम से लॉन्च किया है। जो युवाओं के बीच पहली पसंद बनती जा रही है

Hero Splendor Sports Edition इंजन

हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडिशन के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें कपनी ने 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 7.9 बीएचपी पावर और 8.05 एनएम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके  इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक महज 7.5 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है।

- Advertisement -

Hero Splendor Sports Edition Price

हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत के बारे मे बात करें तो इस बाइक की शोरूम कीमत ₹76,900 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडिशन कपंनी की एक शानदार बाइक है जो अपने दमदार फीचर्स, शानदार डिजाइन और दमदार इंजन के कारण हर किसी पहली पसंद बनी हुई है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular