नई दिल्ली। भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनो में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में Hero की दमदार बाइक का नाम सबसे पहले आता है लोग इस बाइक की दमदार क्वालिटि को देखकर खरीदना ज्यादा पसंद करते है। कपंनी ने अपने हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) में ऐसे शानदार फीचर्स दिए है जिसे देखकर हर युवा इस बाइक को खरीदना बेहद ही पसंद करता है।

अभी हाल ही में Bajaj, TVS और Royal Enfield के घरेलू बिक्री के आकड़े सामने आए है जिसमें इनकी बिक्री की वृद्धि जबरदस्त दर्ज की गई है लेकिन इसमें हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एक अलग जगह बनाई है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के अप्रैल 2023 में में मिले आकड़े के अनुसार इस कपंनी ने घरेलू बाजार में 3,86,184 यूनिट्स बेचीं हैं। आपको आगे बताते है इस साव 2023 अप्रैल के माह में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहने कौन से थे।….

हीरो मोटोकॉर्प
अप्रैल 2023 में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी 3,86,184 यूनिट्स बेचीं हैं। पिछले साल इसका आकड़ां (April 2022) में 3,98,490 यूनिट्स के करीब रहा है। हालांकि, इसकी बिक्री में 3.09% की गिरावट (on annual basis) दर्ज की गई।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) के बारे में बात करें तो पिछले महीने (अप्रैल 2023) में इस कपंनी के बाइक 3,38,289 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो साल-दर-साल 6.14% बढ़ती चली गई। पिछले साल इसी अवधि (April 2022) में इसकी घरेलू बिक्री 3,18,732 यूनिट्स की थी।

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company)

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भी अपनी बाइक्स को अप्रैल 2023 में 2,32,956 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही है। पिछले साल इसी अवधि (April 2022) में इसकी घरेलू बिक्री 1,96,596 यूनिट्स की रही थी।

बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अप्रैल 2023 में 1,81,828 दोपहिया वाहन बेचे है। जो कि मौजूदा वाहन से काफी कम था। पिछले साल इसी अवधि (April 2022) में इसने 93,233 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसकी घरेलू बिक्री में 95.02% की भारी ग्रोथ दर्ज की गई है।

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भी इस साल के अप्रैल में अपनी 68,881 यूनिट्स बाइक्स को बेचने में सफलता हासिल की है जबकि पिछले साल इसी अवधि (April 2022) में इसकी बिक्री 53,852 यूनिट्स की रही थी।