Auto Desk : होंडा एक्टिवा स्कूटर आज से नहीं बल्कि कई सालों से. भारतीय बाजार में इंडियन ग्राहकों के दिल में छाई हुई है. किसी भी उम्र का व्यक्ति जब नया स्कूटर लेने का प्लान करता है. तो होंडा एक्टिवा के शोरूम पर ही जाकर खड़ा हो जाता है. आज होंडा एक्टिवा ने अपनी वह पहचान बना रखी है. जो शायद ही किसी और स्कूटर ने बनाई हो.

होंडा एक्टिवा एक ऐसे स्कूटर है. जो अलग-अलग वेरिएंट में मौजूद है. इसके 3G, 4G, 5G यहां तक कि 6जी वेरिएंट भी मौजूद है. और अब होंडा एक्टिवा की बढ़ती सेल्स और लोकप्रियता को देखते हुए. होंडा एक्टिवा ने 7g एक्टिवा पेश करने का ऐलान कर डाला है.

इस नई होंडा एक्टिवा 7G का लुक लोगों का दिल चुरा रहा है. और साथ ही साथ इसकी खूबियां देखकर लोग इस पर फिदा हो रहे हैं. इस स्कूटर में आपको मिलने वाले हैं. कई सारे बेहतरीन एडवांस फीचर्स. आइए आपको होंडा एक्टिवा 3G के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरे विस्तार से बताते है. साथ ही इसकी कीमत भी बताएंगे.

Honda Activa 7G Features

इस नई होंडा एक्टिवा 7 जी के फीचर्स की बात करें तो. इसमें आपको कई सारे बेहतरीन, शानदार स्मार्ट डिजिटल फीचर्स मिलने वाले हैं. डिजिटल फीचर के तौर पर इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ऐप आधारित कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट इंडिकेटर आदि जैसे तमाम सभी डिजिटल फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे.

Honda Activa 7G Breaking System

इस नई होंडा एक्टिवा 7G ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो. इसमें आपको डिस्क ब्रेक मिलेंगे, जिसको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से साथ मिलाया गया है. टायर की साइज की बात करें तो. फ्रंट व्हील का साइज 310 mm दिया गया है.

Honda Activa 7G Price

इस नई Honda Activa 7G की कीमत की बात करें तो. इसकी कीमत 90 हजार रुपये तक मानी जा रहीं है.