Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileHonda Amaze कार ने लोगों को किया हैरान, कीमत हो गयी ज्यादा,...

Honda Amaze कार ने लोगों को किया हैरान, कीमत हो गयी ज्यादा, जानें नई कीमत

Honda Amaze Price Increase: बता दे होंडा इंडिया की एक गाड़ी सेल में भी आगे निकल चुकी है जिस के बाद कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत को बढ़ा दिया है. दरअसल जिस गाड़ी की बात हम कर रहे है उस का नाम होंडा अमेज है. इसकी कीमतों में 6,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है. इसी के बाद अब इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख से 9.92 लाख रुपये तक बीच हो गयी है. हाँ लेकिन आप ये भी जान लीजिए की कंपनी ने इसके शुरुआती दो वेरिएंट्स- ई-मैनुअल ट्रांसमिशन और एस-मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमतों को नहीं बढ़ाया है. इसकी कीमत पहले जितनी थी अब भी उतनी है. इस के अलावा बाकी सभी वेरिएंट की कीमतें 6 हजार रुपये बढ़ा दी गयी हैं.

- Advertisement -

कीमत

आपकी जानकारी एक लिए बता दे अमेज के VX मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत पहले 8,88,900 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत 6,000 रुपये बढ़ाकर 8,94,900 रुपये कर दी गयी है. पहले VX Elite Manual वेरिएंट की कीमत 9,03,900 थी जिसे बढ़ाकर 9,09,900 रुपये किया गया है. यही नहीं S Automatic वेरिएंट की कीमत पहले 8,67,500 थी जिसे से बढ़ाकर 8,73,500 रुपये किया गया है. वही पहले VX Automatic वेरिएंट की कीमत 9,70,900 थी जिसे बढ़ाकर 9,76,900 रुपये किया गया है और लास्ट VX Elite Automatic वेरिएंट की कीमत पहले 9,85,900 थी जिसे बढ़कर 9,91,900 रुपये कर दी गयी है.

इंजन और फीचर्स

सबसे पहले तो आप ये जान लीजिये की ये कार एक 5-सीटर कार होने वाली है. आपको इस कार में एक नहीं बल्कि 5 कलर ऑप्शन मिलते है. आपको इस कार में रेडिएंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटेलिक और मिटिओरॉइड ग्रे मेटैलिक दिए गए हैं. यही नहीं इस गाड़ी में आपको 420 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इन सब के बाद अब आते है इस कार में मिलने वाले इंजन पर. आपको इसमें एक ही ऑप्शन मिलता है. आपको इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. कार में लगा इंजन 90 पीएस/110 एनएम पावर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

- Advertisement -

आपको इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. आपको इस गाड़ी में सीवीटी का भी ऑप्शन दिया जाता है. यही नहीं आपको इस गाड़ी में ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, 15-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं.

यही नहीं ये गाड़ी बाजार में हुंडई ऑरा, टाटा टिगॉर और मारुति डिजायर जैसी गाड़ियों को टक्कर दे रही है. ये बिक्री के मामले में भी अब मारुति डिजायर से आगे निकल चुकी है. है. होता ये था की मारुति डिजायर हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल होती थी लेकिन अब ये कार भी है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular