नई दिल्ली: देश के ऑटोमोबाइल बाजार में होड़ा ने अपनी शानदार 100cc सेगमेंट वाली बाइक को पेश किया है जिसकी धमाकेदार एंट्री होते ही यह स्प्लेंडर और बजाज प्लेटिना की रफ्तार को कम कर सकती है। इसमें मौजूद फीचर्स के साथ इसका खास लुक लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ हैं, यदि आप भी इस बाइक को लेना चाहते है तो जाने ले इसकी खूबियों के बारे में..

 माइलेज 

Honda ने अपनी नई बाइकHonda Shine 100 को पेश करने से पहले इसमें कई शानदार फीचर्स दिए है जिसके चलते इसकी शुरूआती शोरूम कीमत 64,900 रुपये के करीब हो सकती है। इस बाइक का इंजन 100CC एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर युक्त है। दमदार इंजन के चलते यह बाइक 60 kmpl का माइलेज देती है।

 लुक

होंडा के खास लुक बात करें तो इसकी गद्देदार सीट 768mm के साथ, साइड स्टैंड, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, पीजीएम-एफआई टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए है। इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm का है।

 कलर ऑप्शन

जानकारी के मुताबिक, होंडा की इस बाइक को पांच रंगों के साथ उतारा गया है जिसमें रेड स्ट्राइप, ब्लू स्ट्राइप, ग्रीन स्ट्राइप, और गोल्ड स्ट्राइप के अलावा ग्रे स्टाइप जैसे विकल्पों को शामिल किया गया है।

किस्से होगी टक्कर

100cc होंडा शाइन का सीधा मुकाबला, इस सेगमेंट की बाइक हीरो स्प्लेंडर और बजाज प्लेटिना के साथ होगा।