Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileHonda ने लॉन्च की दमदार फीचर्स की CB 200X, एडवेंचर के साथ...

Honda ने लॉन्च की दमदार फीचर्स की CB 200X, एडवेंचर के साथ मिलेगा स्पोर्ट्स का माजा

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) का बाजार इन दिनों काफी गर्म है। क्योकि यह कपंनी आए दिन शानदार फीचर्स के टूव्हीलर वाहन पेश कर रही है। जिसमें अभी हाल ही में होंडा ने अपनी नई बाइक Honda CB200X को लॉन्च करके अपने यूजर्स को खास तोहफा दिया है। यह कंपनी की एक एडवेंचर टूरर बाइक है। जिसमें OBD2 नियमों के अनुरूप इंजन दिए गए है। इसमें आपको कई नए आधुनिक फीचर्स के साथ बॉडी ग्राफिक्स भी देखने को मिलेगा। यदि आप 2023 Honda CB200X बाइक को खरीदना चाहते है तो जान लें इसके फीचर्स के बारें में..

- Advertisement -

 2023 Honda CB200X के फीचर्स

2023 Honda CB200X के फीचर्स की बात करें तो इसमें तीन कलर देखने को मिलेगें, जिसमें पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और नया डिसेंट ब्लू मेटालिक कलर शामिल हैं। इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, बैटरी वाल्टमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2023 Honda CB200X का पॉवरफुल इंजन

2023 Honda CB200X बाइक के इंजन की बात करें तो यह बाइक एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित है जिसमें 184.40 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी का पावर और 6,000 आरपीएम पर 15.9 एनएम का टॉर्क करने की क्षमता रखता है। यह OBD2 आधारित इंजन है और इसमें नए BS-6 फेज-2 उत्सर्जन नियमों का पालन किया गया है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

- Advertisement -

2023 Honda CB200X का ब्रेकिंग सिस्टम और कीमत

2023 Honda CB200X के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस बाइक में डिस्क ब्रेक और सिंगल-चैनल एबीएस लगाया गया है। बेहतर सस्पेंशन के लिए गोल्डन-कलर्ड आपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक दिया गया है। वहीं इस बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 1.47 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत के साथ पेश किया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular