Second Hand Honda Shine: आज भले ही कितनी भी बाइक चल गयी हो. मार्केट में कुछ बाइक ऐसी है जिनका नाम हमेशा लोगों के जुबान पर होता है. एक्साम्प्ल के तौर पर आप हीरो होंडा ले लीजिए या फिर होंडा शाइन. बात अगर होंडा शाइन की करें तो ये माइलेज और पावर का तो बादशाह है. आज भी ये कई सारे बाइक को जोरदार टक्कर देता है.

बात अगर इसके असल कीमत की करें तो इस बाइक की असल कीमत 76,314 से लेकर 80,314 रुपये के बीच है. लेकिन आप घबराइए मत . जो तरीका हम आपको बताने वाले है उसमे ये बाइक आपको सिर्फ और सिर्फ 17 हज़ार रुपए में मिल जाएगा. चलिए आपको बताते है कि कहाँ से सेकंड हैंड होंडा शाइन मिलेगा और इसकी कीमत क्या होगी.

सेकंड हैंड होंडा शाइन यहाँ से खरीदें

आपकी जानकारी के लिए बता दे होंडा शाइन काफी पॉपुलर बाइक है. सबसे पहला ऑफर आपको OLX वेबसाइट से मिलता है. यहाँ पर आपको होंडा शाइन का 2012 मॉडल मिल जाएगा. इस बाइक की कीमत 17,000 रुपये है. आपको इस पर कोई भी फाइनेंस प्लान नहीं मिलेगा.

दूसरा ऑफर आपको मिलता है quikker वेबसाइट से. आपको यहाँ पर साल 2012 मॉडल की बाइक मिलती है. इस बाइक की कंडीशन काफी अच्छी है. इस बाइक की कीमत 21,000 रुपये है. आपको इस पर कोई फाइनेंस सेलर की तरफ से ऑफर नहीं मिलेगा.

वही तीसरा ऑफर आपको मिलता है droom वेबसाइट से. यहाँ पर आपको होंडा शाइन का साल 2011 मॉडल की बाइक देखने को मिल जाएगी. इस की कीमत 20,500 रुपये रखी गई है. अगर आप इसे लेते है तो आपको इस पर कोई भी फाइनेंस का ऑप्शन नहीं मिलेगा.