Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileHonda का बड़ा धमाका: 37 हजार में लांच की 300 cc की...

Honda का बड़ा धमाका: 37 हजार में लांच की 300 cc की धांसू बाइक, लुक देख उछल पड़ेंगे आप

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के वाहनों को लोग सालों से भारत में इस्तेमाल कर रहें हैं। होंडा कंपनी की बाइकें अपने दमदार इंजन तथा बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है। आज भी भारत में बड़ी संख्या में लोग होंडा की बाइकों का इस्तेमाल करते हैं। होंडा ने अब अपनी बेहतरीन बाइकों के क्रम को जारी रखते हुए New Honda CB300R नियो स्पोर्ट्स कैफे रोडस्टर बाइक को नए इंजन के साथ लांच कर दिया है।

- Advertisement -

जो की OBD-2 के अनुरूप है। कंपनी ने इसकी कीमत 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। यह बाइक अब बिगविंग डीलरशिप नेटवर्क पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है। इस बाइक को कंपनी ने 2 कलर- पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक में बाजार में उतारा है।

New Honda CB300R का डिजाइन

- Advertisement -

यह बाइक मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्ट्रॉन्ग अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ लांच की गई है। इस बाइक में गोल एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा भी दी गई है। इसमें आपको आपातकालीन स्टॉप सिग्नल और हजार्ड लाइट स्विच की सुविधा भी दी गई है।

इसका वजन वजन 146 किलोग्राम है। अपनी श्रेणी की यह सबसे हल्की बाइक है। इस बाइक में 41 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर व्हील पर एडजस्टेबल मोनोशॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। इसमें डुअल चैनल एबीएस के साथ आगे 296 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे 220 मिमी डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बता दें कि इसकी शुरूआती कीमत 2.40 लाख तय की गई है। जो की पहले से करीब 37 हजार रुपये कम हो चुकी है।

Honda CB300R का इंजन

इस बाइक में आपको 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI, OBD2A, PGM-FI इंजन मिलता है। यह इंजन 30.7bhp पावर और 27.5Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है। इस बाइक में आपको असिस्ट स्लिपर क्लच की सुविधा भी दी जाती है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का बयान

कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा है कि ““हमें भारत में 2023 CB300R के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, अब यह एक नए OBD2A अनुरूप इंजन के साथ मिलेगा.”

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular