Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileHonda का नया स्कूटर लुक के मामले में निकल रहा है सबसे...

Honda का नया स्कूटर लुक के मामले में निकल रहा है सबसे आगे, है फीचर्स से भरपूर

Honda PCX 160 Scooter: आज कल विकल होना बहुत जरुरी हो गया है. स्कूटर को काम के लिए लेकर जाना हो, गर्लफ्रेंड को घुमाने लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाना हो या घर वालों को किसी से मिलाने लेकर जाना हो. एक स्कूटर है जो हर कंडीशन में बिलकुल फिट बैठ जाती है और वो है Honda PCX 160. इसमें मिलने वाले फीचर्स और धाकड़ इंजन आपको अपना दीवाना बना लेगा. इसकी कीमत आपको थोड़ी महंगी लग सकती है. लगे भी क्यों न आखिर honda का स्कूटर जो है. अगर आप भी इसे लेना चाहते है तो ले सकते है. इसमें आपकी जररूत की हर एक चीज़ मिल जाएगी. चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते है.

- Advertisement -

लुक

लुक में इस स्कूटर में राइडर की सीट को बहुत ही कम्फर्टेबल बनाया गया है. आपको इस स्कूटर में कई सारे LED हेडलाइट्स मिलेंगे. इतना ही नहीं आपको इस स्कूटर में स्टाइलिश डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, टाइम, ट्रिप मीटर मिलते हैं जो इस लुक को और भी ज्यादा ट्रेंड वाले बनाते हैं.

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की करें तो आपको इस Honda PCX 160 स्कूटर में आपको USB चार्जिंग पोर्ट, होंडा स्मार्ट की सिस्टम, एक्सटर्नल फ्यूल लिड और सीट लॉक जैसे फीचर्स मिले हैं. आपको इसमें 14-इंच का फ्रंट और 13-इंच का रियर व्हील भी दिया गया है. इतना ही नहीं आपको इसमें फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स और एप्रन में इंटीग्रेटेडमिलते हैं. सेफ्टी के लिएआपको इस स्कूटर में CBS यानी की कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. आपको इसमें ABS यानी की एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. आपको इस स्कूटर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगे मिलते है.

- Advertisement -

कीमत

बात अगर इस Honda PCX 160 स्कूटर की कीमत की बात करें उससे पहले आप ये जान लीजिए कि इस स्कूटर को अभी अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. वहां पर इस स्कूटर की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 1.81 लाख रुपए है. बात अगर भारत की करें तो कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है. लेकिन सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है की ये बाइक 2024 तक लॉन्च हो जाएगी.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular