केंद्र तथा राज्य सरकारें किसान लोगों के लिए तरह तरह की योजनाएं लगातार बना रहीं हैं और लागू कर रहीं हैं। इन सभी योजनाओं का उद्देश्य किसान लोगों को समृद्ध तथा सशक्त बनाना है। इस वर्ष लोकसभा चुनाव। को देखते हुए अब केंद्र सरकार भी किसानों को आकर्षित करने के लिए नई योजनाओं को जमीन पर उतार रही है।
सोलर पंप को बढ़ावा दे रही है सरकार
आपको बता दें कि अब सरकार डीजल पंप सेट तथा बिजली के ट्युबवेल के स्थान पर सोलर पंप सेट को लगवाने पर ज्यादा ध्यान दे रही है। इसका बड़ा लाभ यह है कि किसान लोगों को बिना किसी खर्च के मुफ्त में सिंचाई का लाभ मिल जाता है। इसी के लिए सरकार ने “पीएम कुसुम योजना” चलाई हुई है। जिसके अंतर्गत किसानों को भारी सब्सिडी के तहत सोलर पंप दिए जा रहें हैं।
जल्दी करा लें पंजीकरण
यदि आप कृषि सम्बंधित कार्य करते हैं तथा आप चाहते हैं की आपको सब्सिडी पर सोलर पंप का लाभ मिले तो आपको बता दें कि इस योजना में राजय तथा केंद्र सरकार की और से आपको बंपर छूट मिल रही है। जानकारी दे दें कि पीएम कुसुम योजना के तहत अब उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। अतः किसान लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 16 जनवरी से इस योजना के तहत पंजीकरण को शुरू किया जा रहा है। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर इसमें आपको लाभ दिया जाएगा।
इतना करना होगा निवेश
अब बात आपके निवेश की करें तो बता दें कि इस योजना में पंजीकरण कराने के लिए आपको 5 हजार रुपये टोकन मनी जमा करनी होगी। इसके बाद में आपको मात्र 40% पैसा देना होगा बाकी का 60 फीसदी केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर अनुदान करते हैं।
सोलर पंप तथा उनकी कीमत
आपको बता दें कि दो एचपी डीसी व एसी सरफेस पंप का कीमत 171716 रुपए है। इसके अलावा दो एचपी डीसी सब मर्सिबल पंप की कीमत174541 रुपए है तथा 10 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप की कीमत 557620 रुपया है।