Friday, January 9, 2026
HomeAutomobileKawasaki Eliminator ने आते ही मचा दिया तहलका, जबरदस्त फीचर्स

Kawasaki Eliminator ने आते ही मचा दिया तहलका, जबरदस्त फीचर्स

नई दिल्ली। भारत में नई नई बाइक के बीच अब India Kawasaki Motor के द्वारा पेश की गई नई Kawasaki Eliminator cruiser इन दिनों धूम मचा रही है। यह कपंनी की क्लासिक क्रूजर बाइक है जिसमें कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेगें। यदि आप भी इस दमदार बुलेट को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो खरीदने से पहले जाने लें इसके फीचर्स के साथ कीमत के बारे में.. बता दें कि जापानी टू-व्हीलर कंपनी ने Kawasaki Eliminator ने अधिकारिक तौर पर कुछ दिन पहले ही इस बाइक से पर्दा उठाया है।

- Advertisement -

Kawasaki Eliminator की कीमत

Kawasaki Eliminator की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस बुलेट को पहले ग्लोबल मार्केट में साल 2023 के जून को लांच किया था, जो भारतीय बाजार में अब तहलका मचा रही है। इस एग्रेसिव लुक वाली बाइक की शुरूआती कीमत 5.62 लाख रूपये तय की गई है।

Kawasaki Eliminator के फीचर्स

Kawasaki Eliminator के फीचर्स की बात करें तो इसमें नियो-रेट्रो डिजाइन के गोल एलईडी हेडलैंप, टियरड्रॉप शेप वाले फ्यूल टैंक और एक मेगाफोन एग्जॉस्ट के साथ इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, कूलेंट टेंप्रचर, मेंटनेंस रिमाइंडर, गियर पोजीशन इंडीकेटर, राइटोलॉजी एप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेगें। इसके अलावा बाइक में आपको क्रूजर चौड़े वन पीस हैंडलबार और न्यूट्रल फुटपेग पोजीशन दिया गया है।

- Advertisement -

Kawasaki Eliminator का इंजन

Kawasaki Eliminator के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने 451सीसी का एक पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है, जिसका स्ट्रोक लेंथ 6.8 मिमी है। यह इंजन 44 बीएचपी की पावर और 46 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है, जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके फ्रंट में आपको 18 इंच और पीछे के हिस्से में 16 इंच रियर 10-स्पोक अलॉय व्हील देखने को मिलेगें।

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular