सभी की इच्छा होती है कि उनके पास ऐसी कार हो जिसको लोग न सिर्फ देखकर पसंद करें बल्कि जिसके अंदर बैठकर प्रीमियम अहसास हो। यदि आप बाकई ऐसी गाड़ी लेना चाहते हैं तो आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही गाड़ी के बारे में यहां बता रहें हैं। जो काफी किफायती दामों में आप खरीद सकते ऐन। इस गाड़ी को ग्लोबल एनसीएपी की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली हुई है। बता दें कि आज हम Hyundai Verna कार के बारे में आपको बता रहें हैं। इस बार कंपनी ने इस कार की नई जेनरेशन को बाजार में उतारा है। जिसको देखकर लोग इसके दीवाने हो रहें हैं।

मिलता है पावरफुल इंजन

इस कार में आपको इंजन के दो ऑप्शन दिए जाते हैं। पहला इंजन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है। जो की 115 बीएचपी की पावर व 144 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। दूसरा इंजन 1.5 टर्बो पेट्रोल इजन है। यह 160 बीएचपी और 253 एनएम टॉर्क पैदा करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़े हैं। माइलेज की बात करें तो यह कार आपको 20 से लेकर 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।

Hyundai Verna के फीचर्स

इसमें आपको 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले वाला डुअल स्क्रीन सेटअप दिया जाता है। इसके अलावा इसमें आठ-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, इंफोटेनमेंट और एसी के लिए स्विचेबल कंट्रोल, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इन सभी के अलावा इस कार में सिंगल-पैन सनरूफ, एयर प्यूरिफायर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए जाते हैं।

Hyundai Verna के सेफ्टी फीचर्स

इस कार में 6 एयरबैग और ईएससी स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ऑटो हेडलैंप, आइसोफिक्स, टाइमर के साथ रियर डिफॉगर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

कीमत भी किफायती

आपको बता दें कि Hyundai कंपनी मार्केट में Verna के 14 वेरिएंट ऑफर करती है। इसका बेस वेरिएंट 10.96 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। वहीं यदि इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो उसकी कीमत 17.38 लाख रुपये एक्स शोरूम है।