Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileवजन नहीं बढ़ने को लेकर हैं परेशान, तो इन आटों को करें...

वजन नहीं बढ़ने को लेकर हैं परेशान, तो इन आटों को करें अपने डाइट में शामिल, हफ्ते भर में फर्क आ जाएगा नजर

Flour For Weight Gain:कुछ लोग ऐसे होते है जो कितना भी कुछ खा लें उनका वजन नहीं बढ़ता है. कुछ लोगों को लगता है वजन बढ़ाना काफी आसान होता है. आज भी कई सारे लोग अपने कम वजन और दुबली-पतली कद-काठी के वजह से कई सारे लोगों के बीच मज़ाक भी बनते है. इससे लोग उनकी पर्सनैलिटी बिगड़ जाती है. यही नहीं इस के झ से चाहे कितने भी अच्छे कपडा क्यों न हो वो लुक नहीं नज़र आता है.

- Advertisement -

बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं की कई गंभीर बीमारियों के वजह से भी वजन नहीं बढ़ता है. इससे आपका वजन बहुत कम है तो आपको हड्डियों से जुड़ी समस्याएं हो सकती है. चलिए आपको बताते है की आप कैसे अपना वजन बढ़ा सकते हैं.

वजन बढ़ाने के लिए इस आटे की रोटी का करें सेवन

नारियल का आटा

आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आप भी अपना वजन बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको सामान्य गेहूं के आटे की जगह नारियल के आटे का सेवन करना शुरू कर दें. अब सवाल आता है की आखिर आप कैसे नारियल का आता तैयार करें. इसके लिए आपको सूखे नारियल को पीसकर आटा तैयार किया जाता है. सबसे अच्छी बात तो ये है की ये आता ग्लूटेन फ्री होता है. बाकी आटे की तुलना में इस आते में ज्यादा कैलोरी,प्रोटीन, फैट, फाइबर, आयरन, और पोटेशियम जैसे मिनरल्स मिलते हैं. इससे आपका वजन बहुत तेज़ी से बढ़ता है और शरीर का सूजन कम होता है.

- Advertisement -

बादाम का आटा

अब आते है बादाम के आटा पर. इससे भी आपका वजन भी बढ़ता है. ये आते भी नैचुरली ग्लूटेन फ्री होता है. यही नहीं इस बादाम के आटा मैग्नीशियम, ओमेगा-3 अनसैचुरेटेड फैट, प्रोटीन, विटामिन ई से भरपूर होने के साथ प्रोटीन और कैलारी से भरपूर होता है. यही नहीं इसके वेट गेन के साथ इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी मददगार साबित होता है.

क्विनोआ का आटा

बहुत कम लोग है जिन्होंने क्विनोआ के बारे में सुना होगा. अगर आप अपना वजन नैचुरली बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको इस को बारीक पीस कर आटा तैयार करना है. आपको आटे से प्रोटीन, फाइबर, आयरन और अनसैचुरेटेड फैट भी मौजूद होता है. जो वजन बढ़ाने में मददगर साबित होता है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular