Hero Xtreme 200S 4V:  हीरो मोटरकॉर्प कुछ दिनों से एक के बाद एक लॉन्च कर रहा है. अभी हाल ही में हीरो मोटरकॉर्प ने एक बाइक लॉन्च कर दी है. इस बाइक का नाम Hero Xtreme 200S 4V है. आपको इस बाइक में कई सारे फीचर्स और नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे. इस बाइक की कीमत 1.41 लाख रुपये है. आपको बाइक में नया फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सम्पूर्ण टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते है. आपको इसमें तीन कलर वेरिएन्ट मिलेंगे. इसमें मून येलो, Stealth एडीशन और पैंथर ब्लैक मैटेलिक मिलते है.

आपको इस बाइक के फेयरिंग, साइड पैनल और फ्यूल टैंक का लुक ज्यादा स्पोर्टी की तरह मिलेगा. यही नहीं Xtreme 200S 4V का स्टैन्डर्ड मॉडल से 5,890 रुपये ज्यादा महंगा है. असल में बाइक मार्केट में Suzuki Gixxer SF, Bajaj Pulsar 220F और बजाज प्लसर RS200 को टक्कर देगी.

इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे एक्सट्रिम 200एस 4वी में आपको 199.6cc 4-वॉल्व, ऑयल कूल्ड मोटर से लैस मिलेगा. इसके साथ ही आपको इसमें XSense टेक्नोलॉजी दी गयी है. आपको इस इंजन में OBD2 और E20 कॉम्प्लीएंट है, जो 8000 आरपीएम पर 18.9 bhp पावर और 6500rpm पर 17.35Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

फीचर्स

बात अगर फीचर्स की करें तो आपको इस बाइक के फ्रंट में कॉन्वेनशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स और बैक में 7-स्टेप एडजस्टेबल मॉनो शॉक मिलता है. इसके साथ ही साथ आपको इस बाइक में 17 इंच अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक फ्रंट-बैक मिलते है.