IPL 2024: गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स ने 3 विकेट से हराकर करारा झटका दिया है। आईपीएल 2024 का सीजन शुरू हो गया है। लोग आईपीएल को लेकर काफी उत्साहित है। 4 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 17वां PBKS और साथ GT के साथ था।
4 अप्रैल को PBKS और GT के बीच में जो मैच हुआ था। वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच काफी ज्यादा रोमांचक था, इस मैच में GT टीम ने सबसे पहले बल्लेबाजी किया था। इस मैच में GT ने 20 ओवर में 199 रन बनाया था।
वहीं अगर हम दूसरी तरफ PBKS की बात करें तो PBKS के तरफ से इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। आपको बता दे की PBKS ने इस मैच में GT को 1 रन से हराकर मैच में जीत हासिल किया है। गुजरात टाइटंस के साथ पंजाब किंग्स के बीच में जो मैच हुआ था उसमे PBKS ने 200 रन बनाया था।
पंजाब किंग्स की दूसरी जीत
4 अप्रैल को हुए मैच में GT और PBKS टीम के तरफ से काफी अच्छा Performance देखने को मिला है। PBKS ने इस मैच में 1 RUN से जीत हासिल किया है। PBKS ने अब तक आईपीएल के सीजन में 4 मैच खेला है, जिसमे से 2 मैच में जीत हासिल किया है।
आईपीएल 2024 सीजन के पॉइंट्स टेबल की बात करें पंजाब किंग्स (PBKS) अभी पॉइंट्स टेबल के 5th पोजिशन पर है। GT के साथ हुए मैच में पहले GT ने पहले Batting करने का निर्णय लिया था। इस रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट पर 199 रन बनाए थे। वहीं पंजाब किंग्स ने इस मैच में 7 विकेट पर 200 रन बनाकर टारगेट भी पूरा किया था।
गुजरात टाइटंस का आईपीएल के सीजन में यह दूसरा हार था। अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो GT पॉइंट्स टेबल के 6 नंबर है। वहीं पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल के 5 नंबर पर है। मैच की बात करें तो GT के तरफ से सुभमान गिल ने इस मैच में काफी अच्छा Performance दिया था। वहीं PBKS टीम के शशांक सिंह के तरफ से भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। इस मैच में शशांक सिंह ने 29 गेंदों में 6 चौके और साथ ही 4 छक्के लगाकर 61 रन बनाए।