भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर एमपीवी कार Maruti Ertiga का नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने नए मॉडल की बुकिंग भी शुरू कर दी है। Maruti Ertiga Car खरीदने के इच्छुक ग्राहक केवल 11,000 रुपए बुकिंग अमाउंट के रूप में जमा करवा कर इस मॉडल को बुक करवा सकते हैं।

क्यों खास है Maruti Ertiga Car

मारूति सुजुकी ने नए लॉन्च होने वाले मॉडल में कई बदलाव किए हैं जिसके कारण यह पहले से ज्यादा कम्फर्टेबल और स्पेसियस बन गई है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले यह कार बहुत ही शानदार लुक में है। Maruti Ertiga की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस कार में कंपनी अपडेटेड फ्रंट ग्रिल के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले, प्रो टचस्क्रीन, इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे कई नए फीचर्स जोड़ रही है।

कार के इंजन की बात करें तो इस कार में 1.5 लीटर की कैपेसिटी वाली डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है। कार 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च की जाएगी।

Maruti Ertiga Car के इंटीरियर में भी किए गए हैं बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार में अपहोलस्ट्री और केबिन कलर में चेंज किया गया है। इसके स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम को एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट् किया जा सकेगा। इसके अलावा लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, फोल्डिंग विंग मिरर तथा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स दिए गए हैं जो इसे सबसे अलग बनाते हैं।

Maruti Ertiga कार में बहुत से नए सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक एसिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, डुएल एयरबैग और स्पीड सेंसेटिव डोर लॉक जैसे शानदार फीचर्स भी जोड़े गए हैं।