CT100 and Splendor Bike Mileage: क्या आप भी उन लोगों में से है जो इस बात को लेकर बहुत ही कन्फ्यूज़ है की आखिर CT100 और Splendor में से कौन सी बाइक ले? अगर हाँ तो आज हम हम आपको दोनों का माइलेज और दोनों के कीमत के बारे में बताने वाले है. साथ ही आज हम आपको रेंज और इंजन के बारे में बताते है. चलिए आपको बताते है.

जानिए क्या है CT100 और Splendor का इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे Hero Splendor में आपको 97.2 cc एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. ये इंजन 8.36 bhp की पावर और 8.05 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है.

बात अगर Bajaj Ct 100 की करें तो इसमें आपको 102 Cc का एयर-कूल्ड और सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, ये इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.34 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है .

है माइलेज के मामले में धांसू CT 100

अगर आप उन लोगों में से है जो बाइक में माइलेज को ढूंढ रहे है तो फिर Bajaj की बाइक CT से अच्छा कुछ और नहीं है. ये बाइक आपको 100 89.5 kmpl तक का माइलेज देती है. वही आपको Hero Splendor 80 kmpl का माइलेज देती है.

जानें क्या है CT100 और Splendor की कीमत

सबसे पहले बात करते है बजाज सीटी 100 के कीमत की. इस बाइक की कीमत ₹50,000 रुपए है. ये कीमत शो रूम की है.

वही हीरो स्प्लेंडर की कीमत लगभग ₹63,000 रुपए है. ये आपको CT 100 से थोड़ा महंगा मिलेगा. लेकिन आप इस बात को ध्यान में रखे की हालांकि हीरो स्प्लेंडर में ज्यादा फीचर्स आते है. ऐसे में आपको किसी बाइक में क्या चाहिए ये आप अपनी पसंद के हिसाब से ले सकते है.