Mahindra Bolero NEO: अगर आप भी नई बोलेरो को देखना चाहते है तो ये खबर आपके काम आ सकती है. ये नई बोलेरो में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलते है. इसमें आपको कई सारे इंजन मिलता है. इसमें आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलता है. चलिए आपको बताते है डिटेल में.

डिज़ाइन

बात अगर फ्रंट प्रोफाइल की करे तो आपको इसमें क्रोम इंसर्ट वाली फ्रंट ग्रिल देखने को मिलने वाली है. यही नहीं इस नए हेडलैम्प्स, फॉग लैंप्स और मस्कुलर साइ, रियर फुटस्टेप्स पहले के मुकाबले कई सारे फीचर्स दिए गए है. आपको इस कार में इलेक्ट्रिकली ORVMs, फ्रंट और रियर पावर विंडो, बड़ा बूट स्पेस देखने को दिया जा रहा है.

इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स

बात अगर इस महिंद्रा में मिलने वाले नयी 9-Seater Bolero Neo Plus के इंटीरियर की करें तो आपको इस में 22.8 cm का touchscreen infotainment सिस्टम भी दिया गया है. आपको इसमें कई सारे System Bluetooth, USB और Aux Connectivity जैसे कई सारे फीचर्स दिया गया है.

आपको इस में पर्याप्त कूलिंग के लिए अंदर कई जगह AC विंग्स भी दिए गये हैं. आपको इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS, Dual airbags, ISOFIX child seat, engine immobilizer और automatic door lock जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने मिलने वाले है.

कीमत

बात अगर कीमत की करें तो इस 9 सीटर बोलेरो में आपको एक नहीं बल्कि 2-3-4 पैटर्न सीटिंग भी दी गयी है. आपको इस बोलेरो के फ्रंट रौ में 2, सेंकेंड रो में 3 और लास्ट केबिन में 2-2 पैसेंजर (टोटल 4) बैठक के लिए स्पेस दिए गया है.

अभी हाल ही में इस गाड़ी में बूट स्पेस दिया गया है. आपको इस गाड़ी में सीट को फोल्ड भी कराया गया है. असल में ये SUV जरुरत पड़ने पर एक कार्गो व्हीकल दिया गया है. इस में महिंद्रा ने इस 9 सीटर SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपए रखा गया है. ये ऑन रोड आते आते इसकी कीमत बढ़ सकती है.