नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों में से ज्यादा लोग इन दिनों भोजपुरी फिल्मों को देखना ज्यादा पसंद करने लगे है। क्योंकि भोजपुरी फिल्मों की कहानी भले ही खास ना हो लेकिन गाने सुपरहिट साबित होतेहै जिनमें एक्टर निरहुआ (Nirahua) का रोमांसलोगों के दिलों में छुरिया चला जाता है।

ऐसा ही एक वीडियो सोशळ मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस मधु शर्मा (Madhu sharma) का बोल्ड अंदाज निरहुआ के साथ देखने को मिलरहा है। यह गाना भले ही काफी पुराना हो, लेकिन उसे आज भी लोग काफी पसंद कर रहे है।

सोशल मीडया पर तेजी से वायरलहो रहा गाना ‘प्यास तन के बुझा जा’ (Pyaas Tan Ki Bujhaja) में मधु शर्मा येलो रंग की साड़ी पहने नजर आ रही है। और बारिश के पानी में भीगते हुए वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। अपनी हसीन अदाओं से वो निरहुआ को अपनी तरफ खींच रही हैं इतना ही नही बार बार साड़ी के पल्लू को गिराते हुए वो भीगे बदन से निरहुआ को अपनी ओर खींचे चले भी जा रहे हैं।

गाने में निरहुआ और मधु शर्मा का रोमांस काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह गाना काफी पुराना है, लेकिन इस समय लोगों की पहली पंसद बना हुआ है। इस गाने को पिछले कुछ समय से लोगों द्वारा खूब सर्च किया जा रहा है।

निरहुआ का आजतक का VIDEO - प्यास तन के बुझा जा | Ek Duuje Ke Liye | Bhojpuri Song

गाना ‘प्यास तन के बुझा जा’ पर निरहुआ और मधु शर्मा एक दूसरे के साथ रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों द्वारा इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। निरहुआ और मधु शर्मा कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जब भी यह जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आती है, तहलका मचा जाती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस गाने को पामेला जैन ने गया है, जबकि इसके बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं और संगीत से सजाया है धनंजय मिश्रा ने। इस गाने को Ishtar Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस गाने को खबर लिखें जाने तक 1,564,350 से अधिक बार देखा जा चुका है।