आपको बता दें महिंद्रा ने बोलेरो निओ+ को लांच करने का ऐलान कर दिया है। यह एक 9-सीटर गाड़ी है और अपने सेगमेंट में यह काफी दबदबा बनाना चाहती है। 11.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ में इसको लांच किया गया है। यह गाड़ी आराम, स्टाइल और प्रदर्शन को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है।

आपको बता दें की कंपनी ने इसको 2 वेरिएंट में उपलब्ध कराया है। इनमें से एक वेरिएंट में 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन को दिया गया है। यह -स्पीड गियरबॉक्स के साथ रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में आपको दिया जा रहा है। इसमें माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। लंबी तथा दैनिक दोनों प्रकार की यात्राओं के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित होती है।

बोलेरो निओ+ का डिजाइन

बंपर और क्रोम इंसर्ट से सजी हुई फ्रंट ग्रिल आपको इसमें दी जा रही है। स्टाइलिश हेडलैंप, फॉग लैंप और मस्कुलर साइड और रियर फुटस्टेप्स इसमें दिए गए हैं, जो की इसके लुक को काफी आकर्षक तथा प्रभावी बनाते हैं।

गाड़ी के अंदर Electrically Adjustable ORVM, आगे और पीछे की पावर विंडो और पर्याप्त बूट स्पेस जैसी कई खूबियां दी हुई हैं। इसमें आपको प्रीमियम इतालवी इंटीरियर दिया गया है। जो इसको काफी आकर्षक बनाता है। 22.8 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा इसमें आपको दी जाती है। इसमें ब्लूटूथ, यूएसबी और औक्स कनेक्टिविटी की सुविधा आपको मिलती है।

बोलेरो निओ+ के सेफ्टी फीचर्स

इसमें आपको काफी जबरदस्त सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें की इसमें ABS विथ EBD, डुअल एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए हुए हैं। इसके अलावा इसमें इंजन इमोबिलाइजर और ऑटोमैटिक डोर लॉक जैसी सुविधाएं भी दी हुई हैं। इसमें अंतिम पंक्ति में साइड फेसिंग सीटें दी हुई हैं।

एम्बुलेंस वैरिएंट भी है शामिल

आपको बता दें की महिंद्रा बोलेरो निओ+ लाइनअप में एक एम्बुलेंस वैरिएंट को भी शामिल किया गया है। इसको आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की जरूरतों को पूरा करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। बता दें की इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है। यह वाहन एआईएस 125 (भाग 1) मानकों को पूरा करते हुए मरीजों के लिए तेज तथा सुरक्षित तरीके से परिवहन सुनिश्चित करता है। इसको स्ट्रेचर मैकेनिज्म, पीए सिस्टम, टू-टोन सायरन और आईवी बोतलों और ऑक्सीजन सिलेंडर आदि चीजों से सुसज्जित किया गया है।