हैचबैक सेगमेंट में कम पैसों में आने वाली कारों की एक लंबी रेंज है. जो ग्राहकों को उसकी माइलेज और फीचर्स के लिए पसंद होती है. इस सेगमेंट की रेंज मे आज हम आपको बताएंगे मारुति अल्टो 800 के बारे में.

मारुति ऑल्टो 800 देश की सस्ती कार में गिनी जाती है. इसके टॉप मॉडल वेरिएंट Maruti Alto VXI plus के बारे में हम आपको बताएं

इस मॉडल की शुरुआती कीमत 4,41500 रुपए है, जो ऑन रोड पर 4,86,420 है. यदि आप इस मॉडल को खरीदने का सोच रहे है, तो आप इस प्लान की डिटेल जानिए. जिसमें यह कार आप EMI पर खरीद सकते है.

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और EMI केलकुलेटर पर, यदि आप इस मॉडल को खरीदते है, तो इसके लिए बैंक आपको 4,37,420 का लोन देगा.

इस लोन के बाद ₹49,000बतौर डाउन पेमेंट जमा करनी होगी. और फिर हर महीने 9,251 रुपए की EMI भरनी होगी. इस लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 साल की अवधि दी है. बैंक इस लोन अमाउंट पर 9.8% वार्षिक दर से ब्याज लेगा.

फाइनेंस प्लान पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और EMI की पूरी डिटेल जानें और साथ ही इसके इंजन, माइलेज और फीचर्स के बारे में भी जाने.

इस कार में आपको 796cc का 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है. इंजन 47.33 BHP की पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.साथ ही 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी उपलब्ध है.

माइलेज

कंपनी का दावा है कि, यह कार 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. साथ ही इस माइलेज को ARAI नें प्रमाणित किया है.

फीचर्स

एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है.
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट स्क्रीन पर ड्यूल एयर बैग, एयर कंडीशन जैसे फीचर्स भी उपलब्ध है.