आज के समय में हमारे देश में 7-सीटर कारें लोगों के बीच काफी फेमस हो रही हैं, इसलिए अब ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां अपनी 5-सीटर एसयूवी कारों के 7-सीटर मॉडल को लॉन्च कर रही हैं। इस सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो का नाम काफी ज्यादा जाना माना है।

लेकिन एक दूसरी कंपनी की कार भी है जिसकी मार्केट में चर्चा और डिमांड जोर पकड़ रही है। यह कार पूरे साल भर अपने सेगमेंट में सेल के मामले में नंबर-1 पर है।

आपको बता दें कि पिछले महीने में इस कार की 14,888 यूनिट की सेल हुई थी, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है। यह कार अपनी की कंपनी की कई सस्ती कारों से ज्यादा अच्छा परफॉर्म देती है, जिसकी वजह से इसकी डिमांड काफी ज्यादा है।

इस कार का नाम मारुति सुजुकी की अर्टिगा एमपीवी है, जो एक 7-सीटर एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से है। इस लेख में हम आपको इस कार के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।

6 महीनों में हुई इतनी सेल
पिछले 6 महीनों में मारुति अर्टिगा की सेल देखें तो इस कार की अक्टूबर 2023 में 14,209 यूनिट, नवंबर 2023 में 12,857 यूनिट, दिसंबर 2023 में 12,975 यूनिट, जनवरी 2024 में 14,632 यूनिट, फरवरी 2024 में 15,519 यूनिट और मार्च 2024 में 14,888 यूनिट की सेल हुई थी। यानी कि 6 महीने में कुल 85,080 यूनिट को बेचा गया था।

इंजन और स्पेसिफिकेशन
इस शानदार 7-सीटर मारुति अर्टिगा में 1.5-litre K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 102bhp की अधिकतम पॉवर और 136.8Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन के साथ ही में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प दिए जा रहे हैं। तो वहीं इसके CNG वैरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा रहा है। सीएनजी मोड में यह कार 87bhp की पॉवर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

मारुति अर्टिगा की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति अर्टिगा को कंपनी ने बजट एमपीवी सेगमेंट में पेश किया था। इसको मार्केट में चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जा रहा है। इसके ZXi और VXi+ ट्रिम को सीएनजी के साथ में बेचा जा रहा है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से लेकर 13.08 लाख रुपये है। तो वहीं दिल्ली में इसके बेस वैरिएंट की ऑन रोड कीमत करीब 9.68 लाख रुपये हैं।