Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileमारुती की कार ने फिर पकड़ी तगड़ी रफ्तार,ऑल्टो को पछाड़कर रिकार्ड किया...

मारुती की कार ने फिर पकड़ी तगड़ी रफ्तार,ऑल्टो को पछाड़कर रिकार्ड किया अपने नाम

नई दिल्ली: इंडिया में मारुती की कारें एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ पेश की जा रही हैं। जिसकी खासियतों को देख लोग मारुती की कारों को ही खरीदना पसंद कर रहे है। इस समय  मारूती कपंनी भारतमें सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है। मारुती की वैगन आर ने ऑल्टो को मात देकर अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब हो गई है।

- Advertisement -

इस समय देखा जाए तो मारुति सुजुकी की कार Maruti Suzuki Celerio के नया जेनरेशन मॉडल मार्केट में आते ही धूम मचा रहा है। नए अवतार के साथ आई यह कार अपनी खासियतों से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। मारुति सुजुकी ने दावा किया है कि यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है जो 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Celerio Features

Maruti Suzuki Celerio के फीचर्स की बात करें तो मारूति ने इस नई कार को फिफ्थ-जेनरेशन हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है। कार में सुविधा को देखते हुए ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फर्स्ट हिल-होल्ड असिस्ट सहित कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए जा हैं। कार को कुल 6 कलर वेरिएंट के साथ उतारा गया है। जिसमें ग्लिस्टरिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर, कैफीन ब्राउन, आर्कटिक व्हाइट, फायर रेड और स्पीडी ब्लू जैसे रंग शामिल है।

- Advertisement -

Maruti Suzuki Celerio इंजन

कार के एक्सटीरियर में भी एक नया ग्रिल सेक्शन बनाया गया है।इसके अलावा कार में स्पेस को पहले से बड़ा बनाया गया है। इस कार में 1.2 लीटर कैपेसिटी वाला K12N पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो डुअल VVT तकनीक का अधारित  है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा कंपनी ने कार को पेट्रोल और CNG वेरिएंट में लॉन्च किया है।

Maruti Suzuki Celerio माइलेज

Maruti Suzuki Celerio कार के माइलेज की बात करे तो K-Series पेट्रोल इंजन से चलने पर यह कार 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज  है। वहीं सीएनजी वेरिएंट पर कार  35.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है।

Maruti Suzuki Celerio की कीमत

Maruti Suzuki Celerio की कीमत के बारे में बात करे तो इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.15 लाख रुपए से शुरू होती है तथा टॉप मॉडल की कीमत 6.94 लाख रुपए तक है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular