देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल और कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) वर्ष 2022 अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों के नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी एंट्री-लेवल हैच बैक Alto का नया मॉडल लॉन्च करेगी। इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले कई नए फीचर्स एड किए गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी Maruti Suzuki Alto के इस मॉडल के जरिए लो-कॉस्ट कार सेगमेंट में दमदार उपस्थिति बनाने के साथ-साथ ही डेटसन रेडी-गो, रेनॉल्ड क्विड और एस-प्रेसो जैसी कारों को कड़ी चुनौती देगी।

एक्सपर्ट्स के अनुसार Maruti Suzuki Alto को 6 कलर वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की चर्चा है, यह पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा कम्फर्टबेल, बड़ी और दमदार होगी। इसमें बैठे पैसेंजर्स को भी एक अलग ही अहसास होगा।

Next-Gen Artiga के लिए शुरु हुई बुकिंग

मारूति सुजुकी ने अपनी Next-Gen Artiga कार की बुकिंग शुरू कर दी है। इस गाड़ी में यूजर्स को शानदार डिजाईन के साथ-साथ ज्यादा माइलेज भी मिल रही है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत पैडल शिफ्टर्स के साथ दिया गया 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन इसे ज्यादा पॉवर देता है। आप केवल 11 हजार रुपए देकर गाड़ी बुक करवा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि अब तक Next-Gen Artiga की 7,50,000 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी है, और अभी भी मार्केट में इसे लेकर काफी डिमांड बनी हुई है, इसी कारण Next-Gen Artiga को रिडिजाईन करते हुए कंपनी इस कार को नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही है जिसमें यूजर्स को स्टाइल, स्पेस, सेफ्टी सहित बहुत सारे नए फीचर्स दिए गए हैं।