5 Door Mahindra Thar: थार जब से नए अंदाज़ में आने वाला है तब से लोगों इसके बारे में जानने को लेकर हैरान है. इसमें आपको सब कुछ लुक से लेकर फीचर्स तक सब कुछ नया मिलेगा. अभी इसका नाम यूनिक रखने के बारे में सोचा जा रहा है.ऐसे में अगर आप भी कुछ थार के फैन है तो ये खबर आपके लिए है.

क्या आपको पता है महिंद्रा 5 door thar मार्किट में लॉन्च होने वाली है. जी हाँ आप नाम से समझ ही गए होंगे की इस नए थार में आपको 5 door मिलेंगे. इस नए थार में इंजन और फीचर्स में भी कई सारे बदलाव मिले है. चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते है.

इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इसमें दिया गया इंजन दमदार है. आपको इस नयी थार में 5 डोर मिलने वाला है जिसका नाम भी कुछ ऐसा है. दरअसल आपको इसमें 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. थार में लगा ये इंजन 152 बीएचपी पावर के साथ ही 320 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

यही नहीं आपको इस 5 दरवाजों वाली थार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी जैसे फीचर्स दिए जाने वाले है. इसी के वजह से इस थार 5 डोर में भी आपको 4X4 ड्राइव देखने को मिलेंगे. बात अगर कीमत की करें तो थार 5 डोर की कीमत मौजूदा 3 डोर के मुकाबले सिर्फ और सिर्फ 2-3 लाख रुपये ज्यादा होगी.

फीचर्स

चलिए अब आते है इस पर मिलने वाले फीचर्स पर. बात अगर इस नयी थार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें जबरदस्त फीचर्स मिलते है. आपको इस महिंद्रा थार 5 डोर में ज्यादा चौड़ी टायर के साथ ही हल्के स्टीयरिंग व्हील्ज और बेहतर सस्पेंशन सेटअप दिए गए है. आपको इस में 6 कलर ऑप्शन दिया जाने वाला है.

आपको इस में वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, ईएससी जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए होंगे.