आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड अपनी लोकप्रिय बाइक बुलेट को अन्य वर्जन में अब जल्दी ही लांच करने वाली है। इसकी घोषणा कंपनी 1 सितंबर को करेगी। बताया जा रहा है की यह नै बाइक कंपनी के नए एडवांस जे-प्लेटफार्म पर आधारित होगी।

दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने अपनी इस बाइक में एक स्मूथ 349cc के इंजन का इस्तेमाल करेगी। बता दें कि इसी इंजन का इस्तेमाल पहले क्लासिक 350, हंटर 350 और मेटियार 350 में भी किया जा चुका है।

Bullet 350 next generation का इंजन तथा डिजाइन

Bullet 350 next generation का इंजन 349cc J-प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होगा। यह इंजन पिछली बाइक के इंजन से ज्यादा पावरफुल है। पुरानी बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड बाइक को UCE इंजन के साथ 2010 में लांच किया गया था।

डिजाइन की बात करें तो अपडेटेड बुलेट 350 में कई नए एलिमेंट आपको देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि कंपनी अपडेटेड बुलेट 350 के डिजाइन में कुछ बदलाव की प्लानिंग कर रही है। दावा किया जा रहा है कि नई बुलेट में सिंगल पीस सीट दी जायेगी। इसके अलावा इसमें नया टेल-लैंप, नया हेडलाइट डिजाइन भी आपको नजर आएगा।

Royal Enfield Bullet 350 की कीमत

अपडेटेड Royal Enfield Bullet 350 के दाम में कंपनी ने 10 से 12 हजार रुपये की बढ़ोतरी की प्लानिंग की हुई है। बता दें कि पिछले वर्ष हंटर 350 के लांच से पहले यह कंपनी की एंट्री लेवल बाइक हुआ करती थी। ऐसे में यह मना जा सकता है कि अपडेटेड Royal Enfield Bullet 350 की कीमत हंटर 350 और क्लासिक 350 के दामों के बीच हो सकती है।