Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileअब 8 लाख रुपए में New Scorpio से भी फाडू 8 सीटर...

अब 8 लाख रुपए में New Scorpio से भी फाडू 8 सीटर कार, 27KMPL का माइलेज

Toyota Rumion: Toyota कंपनी के SUV Cars को भारत में काफी पसंद की जाती है। हाल ही में Toyota ने भारत में अपनी नई कार Toyota Rumion को लॉन्च किया है। Toyota Rumion एक 8 सीटर कार है, जिसे भारत में मात्र 8 लाख रुपए के कीमत में लॉन्च की गई है। Toyota की तरफ से इस कार में हमें काफी दमदार फीचर्स और काफी अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिलती है। Toyota Rumion ना केवल देखने में अच्छी है बल्कि इस कार में हमें काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इस कार में आपको 27KMPL की माइलेज मिलती है, जो आपके पेट्रोल के खर्चे को कम करती है।

- Advertisement -

Toyota Rumion की फीचर्स

टोयोटा रूमियन में हमें कई तरह के दमदार फीचर्स देखने को मिलते है। यदि Toyota Rumion कार के कुछ फीचर्स की बात करें तो यह कार एक 8 सीटर कार है। इस कार में हमें काफी अधिक स्पेस और अच्छा लेगरूम भी देखने को मिलती है। Toyota Rumion पर मनोरंजन के लिए काफी अच्छे क्वालिटी का Sound System भी दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के मामले में भी इस कार पर कई सारी सुविधाएं देखने को मिलती है। जैसे ABS और इमरजेंसी के लिए एयर बैग्स।

Toyota Rumion की इंजन

Toyota Rumion के इंजन की बात करें तो इस कार के इंजन में हमें दो विकल्प देखने को मिलते है। इस कार के पहले विकल्प में आपको 1.5 लीटर की पेट्रोल इंजन देखने को मिलती है। वहीं दूसरे विकल्प में आपको इस कार में 1.4 लीटर की डीजल इंजन देखने को मिलती है।

- Advertisement -
Tazahindisamachar
Tazahindisamachar
यह tazahindisamachar.com की एडमिन प्रोफाइल है। एडमिन पैनल से लगने वाली ख़बरें विशेषज्ञों द्वारा लगाई जाती है। सरकार की योजनाएं और विशेष ख़बरों के लिए यह प्रोफाइल काम में ली जाती है। ख़बरों को लेकर किसी भी तरह के सुझाव आप हमें भेज सकते हैं। देश भर में सभी राज्यों के चुनाव की पल पल की अपडेट आप तक पहुँचाने की कोशिश करेंगे। हम रिसर्च स्टोरी को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। हमारे पाठकों तक सच्ची और अच्छी खबर पहुँचाने में सभी टीम सदस्य मेहनत कर रहे हैं। युवाओं के लिए रोजगारपरक ख़बरें देना और एजुकेशन की लेटेस्ट अपडेट से जागरूक रखना भी हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular