नई दिल्ली। भारत में तेजी से सेल की जाने वाली Maruti  की कारों को खरीदना हर कोई पसंद करता है। इस कपंनी की कार अपनी विश्वस्नीयता के लिए जानी जाती है। लोगों को बढ़ती पसंद के साथ उनके बजट को देखते हुए कपंनी ने अपनी शानदार न्यू मारूती Alto 800 को पेश किया है जिसकी कीमत कंपनी ने इतनी कम रखी है कि इसको हर आम आदमी बड़ी ही असानी के साथ खरीद सकता है यदि आप भी अपने घर  कार लाना चाहते है तो मारूती कपंनी की अल्टो आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। मारुति अल्टो कंपनी की यह गाड़ी बहुत ही शानदार है

New Maruti Alto 800 की खासियतें

यदि आप मारुति कंपनी के इस नए वेरिएंट Alto 800 को खरीदने का मन बना चुके है तो इसकी खासियतो को जान लेना जरूरी है। मारुति कंपनी की अल्टो 800 नई जनरेशन हार्ट टेक प्लेटफार्म पर उतारी जाएगी, जिसमें आपको नए हेडलाइंस और टेल लेंस के साथ सभी नए फीचर्स देखने को मिलेगें। इसके अलावा इस कार में आपको स्पोर्टी फ्रंट ग्रिन बंपर भी देखने को मिल सकता है।

नई ऑल्टो 800 (New Maruti Alto 800 ) कार पहले से अधिक लंबी और चौड़ी होगी। इस नई कार को तीन ट्रिम्स एसटीडी एल और बी तैयार किया जाएगा और इसके अलावा इस कार में आपको एल ट्रिम को सीएनजी कट के साथ बनकर तैयार किया जाएगा

Maruti Suzuki Alto 800 2023 के शानदार फीचर्स

Maruti Suzuki Alto 800 में आपको Android Alto के साथ 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की लेस एंट्री फ्रंट पावर विंडो ड्राइवर साइट एयर बैग रियर पार्किंग सेंसर और EBO के साथ ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा भी इस कार में आपको स्टीयरिंग माउटेड ऑडियो कंट्रोल टच स्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम, के साथ एबीएस और रियल पार्किंग सेंसर जैसे कई ऑप्शन भी दिए जा रहे

New Maruti Alto 800 इंजन और माइलेज

इस न्यू मॉडल की कार में मारुति कंपनी ने बहुत ही जबरदस्त इंजन लगाया है और यह इंजन 796 CC की बी एस 6 इंजन के साथ बनाकर तैयार किया है इस इंजन को मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़कर बनाया गया है

New Maruti Alto 800 Price

New Maruti Alto 800  की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 3.39 लाख से शुरू हो सकती है।