नई दिल्ली: टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) अपनी दमदार गाड़ियो को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है इस कपंनी की बाइक को चलाना हर कोई पसंद करता है क्योंकि इस कपंनी की बाइक हर मोड़ पर चलाने के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है। इसी के बीच कपंनी ने अपनी एक और शानदार बाइक को लॉन्च किया है 110 सीसी क्षमता वाली अपनी नई कम्युटर बाइक को कंपनीने TVS Radeon नाम से पेश किया है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,925 रुपये है। यदि आप इसे खरीदना चाह रहे है तो कपंनी के ओर से विशेष ऑफर भी दिए दा रहे है।

यदि आप कम बजट के साथ इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे है तो आप टीवीएस मोटर्स (TVS Motor) की स्प्लेंडर लुक वाली इस 110 सीसी बाइक (TVS Radeon 110 Bike) को अच्छे ऑफर के साथ खरीद सकते है।

TVS Radeon 110 कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे TVS Radeon 110 की आमतौर पर कीमत 59,925 रुपये से लेकर 78,414 रुपये है।

TVS Radeon 110 पर फाइनेंस ऑफर

ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी अक्सर अच्छे ऑफर देकर लुभाने की कोशिश करती रहती है। इसी तरह से इस बाइक को खरीदने पर भी लोन की सुविधा का ऑफर दे रही है जिसमें आप TVS Radeon 110 Bike को सिर्फ और 15,999 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते है। इस बाइक को फाइनेंस कराकर 6.99% ब्याज की दर से सिर्फ 1,999 रुपये की मासिक EMI देनी होगी।

TVS Radeon 110  इंजन और पावर

TVS Radeon 110 में 109.7cc का ड्यूल इंजन दिया गया है जो 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।जिससे इसका माइलेज भी बेहतर मिलता है।

TVS Radeon 110 के फीचर्स

TVS Radeon 110 Bike में LCD क्लस्टर समेत 17 नए फीचर्स दिए गए है, जैसे डिजिटल इंडिकेटर, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और औसत स्पीड। इसमें सबसे लंबी सीट के साथ साथ USB Charger जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।