One Wheel Scooter: हमारा देश में ऐसे होनहार लोग मिल जाएगें जिनके कारनामें के सामने बड़े बड़े अविष्कारों को भी घुटने टेकने के लिए मजबूर होना पड़ा है। फिर बात चाहे घर बैठे आटा चक्की बनाने की हो, या फिर बिजली पैदा करने का हो। अपनी सुविधा के पाने के लिए गांव-घर के लोग घर बैठे ऐसे छोटे छोटे कारनामे करके एक प्रश्न चिन्ह छोड़  जाते है।

ऐसा ही एक कारनामें वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने घर बैठे एक पहिए का स्कूटर बनाकर सबको चौंका दिया है। इस वीडियो को देखकर हर कोई युवक के इस आविष्कार की तारीफ कर रहा है।

इस व्यक्ति ने अपने ही घर पर छोटी छोटी चीजों की मदद से  “सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर” को तैयार किया है। स्कूटर के निर्माण कार्य को इस व्यक्ति ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया है। आज हम आपको इस व्यक्ति के डाले गए वीडियो को यहां दिखा रहें हैं। इसमें आप देखेंगे की किस प्रकार से इस व्यक्ति ने इस स्कूटर को बनाया है।