Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileValentine's Day के खास मौके पर Yamaha MT 15 को खरीदे मात्र...

Valentine’s Day के खास मौके पर Yamaha MT 15 को खरीदे मात्र 5578 की मासिक किस्त में, उठाएं ऑफर्स का फायदा

नई दिल्ली। यदि आपका दिल यामहा के द्वारा पेश की जाने वाली MT 15 पर आ गया है ओर स शानदार बाइक को खरीदने का सपना आप देख रहे है तो आपका यह सपना भी पूरा होने वाला है। आपके लिए कपंनी इस बाइक को खरीदने के लिए बेहतरीन मौका दे रही है। जिसमें मिल रही सुविधा से आप इस बाइक को काफी कम कीमत देकर खऱीद सकते है।
यामाहा एमटी 15 को खरीदने का सपना आप देख रहे हैं। तो आप इसे यदि डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। जानिए बाइक पर मिलने वाले ऑफर्सके बारे में..

- Advertisement -

2024 Yamaha MT 15 की कीमत

Yamaha MT 15 की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने भारतीय बाजार में इसके तीन वेरिएंट पेश किए है, जिसमें इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 1.96 लाख रुपये, टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 2.02 लाख रुपये (दिल्ली स्ट्रीट कीमत)के करीब की रखी गई है।

2024 Yamaha MT 15 Down Payment

Yamaha MT 15 को आप 19,999 रुपये जमा करके घर ले जा सकते हैं। इन रुपए को 12% की ब्याज दर पर तीन साल के लिए फाइनेंस किया जाता है। ऐसे में आपको 5,578 रुपये की किश्त हर महिने देनी होगी। 2024 Yamaha MT 15 Features
Yamaha MT 15 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस कार में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा, ब्लूटूथ कनेक्शन, कॉल नोटिफिकेशन, एसएमएस नोटिफिकेशन और ईमेल नोटिफिकेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।

- Advertisement -

2024 Yamaha MT 15 Engine

यामाहा MT15 इंजन की बात करें तो इस कार में आपको 155cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से लैस है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.1 bhp और 7,500 आरपीएम पर 14.2 nm का टॉर्क जनरेट करन की क्षमता रखता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular