नई दिल्ली। भारत के मोबाइल बाजार में OPPO के फोन ने अपनी खास पहचान बनाई है। इस कपंनी की शानदार परफार्मेंस को देखकर लोग OPPOके फोन खरीदना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि यह कंपनी ग्राहको की पसंद को देखते हुए नए नए फीचर्स के फोन बाजार में उतारती है। इसी के बीच कपंनी ने अपना शानदार नया स्मार्टफोन थाईलैंड में लॉन्च किया है, जिसका नाम OPPO A57 है।
यह फोन OPPO A57 5G से अलग है। इस फोन को बाजार में लाने की घोषणा पिछले महीने चीन में की गई थी। जो अब थाईलैंड में आधिकारिक तौर से पेश कर ही दिया गया है। कम बजट के साथ पेश किया गया यह फोन एक 4G LTE डिवाइस है, जिसमें एचडी+ डिस्प्ले, 13-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है. यदि आप इस फोन को करीदने का विचार बना रहे है तो जान लें इसके धाकड़ फीचर्स के बारे में…
OPPO A57 की कीमत
OPPO A57 की कीमत के बारे में बात करें तो थाईलैंड में इसकी कीमत 161 डॉलर (12,496 रुपये) है। यह दो रंगों के साथ आता है, जिसमें ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक जैसे कलर शामिल है।
OPPO A57 Specifications
OPPO A57 की स्क्रीन 6.56 इंच की है जो एलसीडी पैनल 720 x 1612 पिक्सल का फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस डिवाइस में 3 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। यह Android 12 OS और ColorOS 12.1 पर काम करता है।
OPPO A57 Battery
OPPO A57 में आपको लंबे समय तक बनी रहने वाली 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन दो कैमरे से लैस है जिसका प्राइमरी 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश है। सेल्फी लेने के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।