Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileकाफी कम बजट के साथ आ रही 150cc की दमदार बाइक्स,मिल रहे...

काफी कम बजट के साथ आ रही 150cc की दमदार बाइक्स,मिल रहे गजब के फीचर्स

नई दिल्ली: देश के ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले वाहनो में टू व्हीलर का नाम सबसे पहले आता है। क्योकि यह लंबे सफर में चलने के साथ हर रास्ते में चलने के लिए सबसे सही होता है। लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए कपंनिया भी मार्केट में कई तरह की बाइक्स उतार रही है। जिनमें बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट बाइक्स शामिल हैं। मार्केट में टीवीएस (TVS), यामाहा (Yamaha), हीरो (Hero), होंडा (Honda), और बजाज (Bajaj) जैसी कई शानदार बाइक कंपनियां हैं जिनकी बाइक्स को बाजार में काफी पसंद किया जाता है।

- Advertisement -

आज इस आर्टिकल्स में ऐसी कंपनियों के बारे में बता रहे है। जो 150 सीसी इंजन वाली बाइक्स है जिनकी बाजार में काफी डिमांड है।

बेस्ट 150 सीसी इंजन वाली बाइक्स–

देश के टू व्हीलर मार्केट में इन दिनों 150 सीसी इंजन की बेहतरीन बाइक मौजूद है। जिसका इंजन ज्यादा पावर के साथ ही पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इन बाइक की बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.03 लाख रुपये के करीब की है।

- Advertisement -

-इनमें सबसे पहला नाम Bajaj Avenger Street 160 का आता है जो देश 160 सीसी इंजन के साथ पेश की गई है। इसका इंजन ज्यादा पावर के साथ ही पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसकी बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है।

-इनमें दूसरा नाम Honda Xtreme का आता है जो 160 सीसी इंजन के साथ पेश की गई है। इसका इंजन ज्यादा पावर के साथ ही पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसकी बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये है।

-देश की सबसे शानदार बाइक में तीसरा नाम Bajaj Pulsar NS160 का आता है जो 160 सीसी इंजन के साथ पेश की गई है। इसका इंजन ज्यादा पावर के साथ ही पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसकी बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है।

-भारत में ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक में चौथा नाम Suzuki Gixer देश के टू व्हीलर मार्केट में मौजूद एक बेहतरीन बाइक है। जो 150 सीसी इंजन के साथ पेश की गई है। इसका इंजन ज्यादा पावर के साथ ही पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसकी बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत कीमत 1.37 लाख रुपये है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular