Xiaomi एक चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जिसके फोन को आपने कभी ना कभी तो इस्तेमाल किया होगी। इस कंपनी के स्मार्टफोनों में कैमरा की क्वालिटी काफी अच्छी होती है। लेकिन अब कंपनी ने अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है।

Xiaomi कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को लॉन्च कर दिया है। इसके लांच के बारे में कंपनी ने काफी समय पहले ही घोषणा कर चुकी थी, जिसके बाद से ही लोग बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे।

अब काफी इंतजार के बाद कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लांच कर दिया है। इस नई Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस कार को 2,15,900 युआन (करीब 25.34 लाख रुपये) में मार्केट में निकाला है।

Xiaomi की इस कार को 9 शेड्स और 3 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। तो वहीं कंपनी ने इस कार के डिज़ाइन को स्पोर्टी और युथफुल डिज़ाइन दिया गया है। जिसके देखने के बाद कहा जा रहा है कि ये Tesla को कड़ी टक्कर देगी।

देगी गजब की रेंज

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi की इस SU7 कार में आपको 73.6kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 700Km तक की रेंज दे सकती है। इसमें 295bhp की इलेक्टिक मोटर दी जा रही है और इससे ये 5.28 सेकेंड्स में ही 100km/h की स्पीड पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 210km/h की है।

इस कार के SU7 Pro मॉडल के बारे में बात करें तो इस मॉडल में 94.3kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये 830 किमी की जबरदस्त रेंज देती है। इस शानदार वेरिएंट की कीमत 2,45,900 युआन (करीब 28.87 लाख रुपये) है।

इस नई Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान के ऊपर के दोनों वेरिएंट में 400V आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है और केवल 15 मिनट के चार्ज से ही 350 किमी की रेंज देती है। इसके टॉप-स्पेक SU7 मैक्स में 101kWh का बैटरी पैक दिया जा रहा है, और मॉडल में AWD कैपेबिलिटी दी गई है। इस मॉडल की कीमत 2,99,900 युआन (करीब 35.20 लाख रुपये) है।