Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileQJ Motor ने अपने धाकड़ बाइक की कीमत की कम, अब बचेंगे...

QJ Motor ने अपने धाकड़ बाइक की कीमत की कम, अब बचेंगे 40 हजार रुपए

QJ Motor Bike:कुछ बाइक आइए होते है जो काफी ज्यादा आग लगाते है. इन्ही बाइक में से कुछ बाइक है QJ Motor की. अभी हाल ही में क्यूजे ने अपने तीन मॉडलों को लॉन्च किया है और इसका नाम है एसआरसी 250, एसआरसी 500 और एसआरवी 300 है. चलिए सबसे पेहे आपको सके कीमत के बारे में बताते है फिर इंजन के बारे में बताएंगे.

- Advertisement -

दरअसल कंपनी की बाइक एसआरसी 250 की कीमत 31,000 रुपये कम की गयी है. अब इसकी कीमत 1.79 लाख रुपये हो गयी है. आपको इस एसआरसी 500 की कीमत में 40,000 रुपये और एसआरवी 300 की कीमत में भी 40,000 रुपये की कम किये गए है. इसे नए साल पर ही बढ़ाया गया है. चलिए अब बताते है इंजन के बारे में.

QJ SRC 250 का इंजन

बात अगर इस QJ SRC 250 बाइक में aapko249cc का इन-लाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है. बाइक में लगा इंजन 8000 आरपीएम पर 17.4 बीएचपी का पावर और 6000 आरपीएम पर 17 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपको इस बाइक में लगे इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

- Advertisement -

QJ SRC 500 का इंजन

बात अगर इस QJ SRC 500 बाइक में 480 सीसी के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. बाइक में लगा ये इंजन 5750 आरपीएम पर 25.5 बीएचपी पावर और 4250 आरपीएम पर 36 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. आपको इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

QJ SRV 300 का इंजन

बात अगर इस QJ SRV 300 बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो आपको इस बाइक में 296cc का वी-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. कार में लगी ये इंजन 9000 आरपीएम पर 30.3 बीएचपी और 5000 आरपीएम पर 26 एनएम का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है. बाइक में इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular