नई दिल्ली: भारत में रॉयल एनफील्ड की एंट्री देश के आजाद होने के 2 साल बाद साल 1949 में हुई थी कपनी ने इसें उस समय ऐसी मजबूती और बनावट के साथ पेश किया था कि इसने आते ही हर किसी को दिल जीत लिया और इसकी खासियतो को देखते ही इसका उपयोग देश की सरकार ने अपनी सेना के साथ पुलिसकर्मियों के लिए करने का फैसला लिया।

तब से लेकर आज तक रॉयल एनफील्ड अपनी पहचान को कायम किए हुए है। इस बुलेट का क्रेज जवान से लेकर बूढ़े तक के में देखने को मिलता है। लेकिन आज के समय में इसमें हे की बदलाव के बाद से Royal Enfield Hunter 350 की कीमतें काफी बढ़ चुकी है जिसे खऱीदना हर किसी की बस की बात नही है।  लेकिन यदि आपको यह कहा जाए कि Royal Enfield Hunter 350बाइक आपको 24000 में मिल  सकती है तो आपको इस बात से हैरानी होगी।

लेकिन यह बात बिल्कुल सच है आप सिर्फ 24000 खर्च करके नई Royal Enfield Hunter 350 को अपना बना सकते है। हाल ही में रॉयल इनफील्ड ने अपनी नई हंटर 350 को 349 सीसी के फोर स्ट्रोक इंजन के साथ लॉन्च किया है। यह क्रूजर सेगमेंट की सबसे शानदार बाइक है।

अभी तक कपंनी की ओर से इसके कुल 2000 यूनिट ही बाजार मे पेश किए गए हैं। जिसकी कीमत ₹2,17,589 एक्स शोरूम रखी गई है। आप चाहें तो इस बाइक को ₹24000 देकर खरीद सकते हैं। इसके बाद की बची हुई राशि को आप EMI के हर महीने तकरीबन ₹6808 बैंक को चुकाने होंगे। इस आकर्षक फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को खरीद सकते हैं।

Royal Enfield Hunter 350 के स्पेसिफिकेशंस

इस बाइक में कपंनी ने 349 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन दिया है। जो 20.2 बीएचपी का पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करने के क्षमता रखता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह नई रॉयल इनफील्ड 350 की टॉप स्पीड पर

36 किलोमीटर तक का माइलेज दे देती है। कंपनी की सबसे बेस्ट बाइक में से एक रॉयल इनफील्ड 350 में व्हीलबेस को 1370 एमएम का रखा गया है। इसमें आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वही यह बाइक 17 इंच एलॉय व्हील्स और 150mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।